सीएम मोहन यादव ने अमित शाह से की खास मुलाकात, डेयरी प्रोडक्शन समेत इन मुद्दों पर चर्चा
CM Mohan Yadav Meet Amit Shah: मध्य प्रदेश कैबिनेट में एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी को मंजूरी मिलने के बाद अब केंद्र सरकार ने भी इस योजना का समर्थन किया है। इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों की सोयाबीन की फसल को एमएसपी पर खरीदी की अनुमति दे दी है। बुधवार को मोहन यादव दिल्ली पहुंचे और वहां केंद्र द्वारा इस योजना के समर्थन को लेकर सरकार का और पीएम मोदी का धन्यवाद किया।
अमित शाह से मिले सीएम मोहन यादव
केंद्र द्वारा एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सरकार का धन्यवाद किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृ्त्व में एमपी केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। अगला कदम प्रदेश में डेयरी उत्पादन को बढ़ावा देने का लिया जा रहा है। इसमें केंद्र हमारी मदद करेगी और प्रदेश के 11 हजार गांवों में किसानों को दूध का उचित दाम दिया जाएगा। किसानों की बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है।
आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर प्रदेश के पशुपालन, डेयरी एवं किसान हितैषी मुद्दों पर संक्षिप्त चर्चा हुई।@AmitShah pic.twitter.com/xs4e7dYaEY
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 11, 2024
नेशनल डेयरी डेवलपमेंट की दी जानकारी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों को सोयाबीन के एमएसपी को बढ़ाकर 4,892 रुपये प्रति क्विंटल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य में सोयाबीन की अच्छी पैदावार होती है, लेकिन किसानों को सही कीमत नहीं मिल रही है। आपको बता दें, इससे पहले कीमत 4,000 रुपये प्रति क्विंटल थी, जो बहुत ही कम थी। ऐसे में नई कीमतों को केंद्र का भी समर्थन मिला है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के कामकाज का ब्यौरा दिया। इसके साथ ही इन्वेस्टर्स समिट में आए निवेश से अवगत कराया। सोयाबीन का एमएसपी तय करने पर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। सीएम ने आने वाली कार्ययोजना के बारे में भी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- ‘समय पर पूरा किया जाए सिंचाई प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य’ 124वीं बैठक में CM मोहन यादव का सख्त निर्देश