MP: देर रात भोपाल के रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे CM मोहन यादव; राहगीरों को बांटे कंबल
MP CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीती रात भोपाल के यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क में स्थित रैन बसेरा में पहुंचे। यहां उन्होंने रैन बसेरा का निरीक्षण किया। साथ ही यहां रहने वाले लोगों का हालचाल पूछा और उनसे यहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। राहगीरों ने सीएम मोहन यादव को बताया कि यहां की सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं, बस यहां पर भोजन की व्यवस्था भी होनी चाहिए। इस दौरान मौके पर ही सीएम मोहन यादव ने भोपाल के कलेक्टर को सभी रैन बसेरों में राम-रोटी की व्यवस्था करना का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी राहगीरों में कंबल बांटे।
सीएम मोहन यादव ने की दिव्यांग मदद
इस दौरान रैन बसेरा में आए दिव्यांग प्रताप मालवीय ने सीएम मोहन यादव को बताया कि वह हर 2 दिन में यहां आ जाते हैं। क्योंकि उनकी चार बेटियां हैं, रहने के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं है। इसलिए वह इस रैन बसेरे में आ जाते हैं। इस पर सीएम मोहन यादव ने कलेक्टर को प्रताप की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के युवाओं में डेवलप होगी Skills; इस कंपनी के साथ DSD ने साइन किया MoU
सीएम ने महिलाओं से पूछा हालचाल
शहर के रैन बसेरों का निरीक्षण कर लौटते समय सीएम मोहन यादव ने प्लेटफार्म नंबर 6 के सामने ही कुछ महिलाओं को बैठे देखा। उन्होंने तुरंत अपना काफिला रोका और महिलाओं के पास गए। यहां इन्होंने महिलाओं से यहां बैठने का कारण पूछा। जवाब में महिलाओं ने बताया कि वह यहां सब्जी बेचने आती हैं। इस पर सीएम मोहन यादव ने पूछा कि फिर रात कहां बिताओगी? महिलाओं ने बताया कि यहीं पर बिताएंगे। इस पर सीएम मोहन यादव ने सभी महिलाओं को कंबल दिए। साथ ही इन महिलाओं के रैन बसेरे की व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया है।