मध्य प्रदेश के युवाओं में डेवलप होगी Skills; इस कंपनी के साथ DSD ने साइन किया MoU
MP DSD Signed MoU with Siemens Limited Under IGnITE Program: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई उचित कदम उठाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओ में टेक्नीकल एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ाने के लिए काफी किए हैं। इसी तहत प्रदेश के कौशल विकास संचालनालय (DSD) और सीमेंस लिमिटेड के बीच MoU साइन हुआ है। ये समझौता इन्डो-जर्मन इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल एजुकेशन (IGnITE) प्रोग्राम के दूसरे फेज के तहत हुआ है। इस समझौते पर DSD के डायरेक्टर गिरीश शर्मा (IAS) और सीमेंस लिमिटेड के धर्मवीर सिंह ने साइन किया है।
छात्रों को मिलेगी टॉप 10 ट्रेड्स की ट्रेनिंग
जर्मन ड्यूल वीईटी (दोहरे व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण) मॉडल पर आधारित IGnITE प्रोग्राम के तहत प्रदेश के 4 खास इंडस्ट्री क्लस्टर के अंदर आने वाले 40 सरकारी ITI का सिलेक्शन किया गया है। इसमें जबलपुर/कटनी, रीवा/सतना, सागर/दमोह और ग्वालियर/शिवपुरी के ITI शामिल है। सीमेंस लिमिटेड द्वारा इन सभी इंस्टीट्यूट में छात्रों को टॉप 10 ट्रेड्स की इन-प्लांट ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर, टर्नर, और वेल्डर के उद्योग शामिल है। इस प्रोग्राम के तहत सीमेंस लिमिटेड के स्पेशलिस्ट न सिर्फ छात्रों को ट्रेड्स की ट्रेनिंग देंगे, बल्कि आईटीआई के प्रिसिपल्स, ट्रेनिंग ऑफसर्स और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर्स के निर्माण पर भी काम करेंगे।
यह भी पढ़ें: MP की मोहन यादव सरकार ने लिया बड़ा फैसला; बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के नियम में बदलाव, जानें
कौशल विकास को बढ़ावा
इस प्रोग्राम के तहत सीमेंस लिमिटेड उद्योगों की जरूरतों और छात्रों की स्किल के बीच पुल का काम करेगी। इससे युवाओं को रोजगार के बेहतर मौके मिलेंगे। इसके अलावा, कौशल विकास संचालनालय और सीमेंस फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक खास समझौता हुआ। इस समझौते के तहत उज्जैन के सरकारी संभागीय आईटीआई में एक अल्ट्रा-मॉडर्न मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी लैब स्थापित की जाएगी। इसमे लैब डिज़ाइन, सीएनसी प्रोग्रामिंग, 3डी प्रिंटिंग और डिजिटल टेक्नोलॉजीज के जरिए प्रदेश में कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा।