whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

साइबर अपराध को लेकर CM मोहन यादव ने अधिकारियों से की चर्चा, बोले- अब हर थाने में बनेंगी Cyber ​​Desk

Cyber Fraud Prevention: साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीके से ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इन दिनों डिजिटल अरेस्ट के मामले देखने को मिलने लगे हैं। इसे लेकर अब मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है।
06:32 PM Nov 12, 2024 IST | Deepti Sharma
साइबर अपराध को लेकर cm मोहन यादव ने अधिकारियों से की चर्चा  बोले  अब हर थाने में बनेंगी cyber ​​desk
State Cyber Police Headquarters Bhopal

Cyber Fraud Prevention: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साइबर अपराधों को लेकर राज्य साइबर सेल का दौरा किया और अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब हर थाने में साइबर डेस्क बनाई जाएगी। ताकि साइबर अपराधों पर तेजी से कार्रवाई की जा सके।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने बीते दिनों साइबर पुलिस की तरफ से की गई डिजिटल अरेस्ट की कार्रवाई की सराहना की। हाल ही में दुबई के एक कारोबारी को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की गई थी। हमारी पुलिस टीम ने मौके पर जाकर तुरंत जांच की। जिससे अपराधी भागने को मजबूर हो गए। इस घटना का उल्लेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'मन की बात' कार्यक्रम में किया।

Advertisement

ठगों से रहें सावधान- सीएम यादव

मुख्यमंत्री यादव ने जनता से अपील की कि "डिजिटल अरेस्ट" जैसी ठगी से सावधान रहें। उन्होंने बताया कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं है। अगर किसी को इस तरह की धोखाधड़ी का सामना करना पड़े, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। मध्य प्रदेश में यह पहली घटना है जब इस तरह के मामले में लाइव बचाव किया गया है।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने दिया दिलासा

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार एक कारोबारी से फोन पर भी बात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में साइबर अपराधों को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सीएम यादव ने डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए दुबई के कारोबारी ओबरॉय से फोन पर बातचीत भी की।

ये भी पढ़ें- MP: मोहन कैबिनेट में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी,गरीबों को आवास के लिए मिलेगी राशि, मुरैना में बनेगा सोलर प्लांट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो