जर्मनी दौरे पर गए CM मोहन यादव; इस कंपनी के साथ हुई पहली Deal, उद्योगपतियों से की चर्चा
CM Mohan Yadav First Deal in Germany Tour: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए जर्मनी यात्रा पर है। इसके पहले वह यूके गए थे, जहां से प्रदेश को 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्वात मिले। इस निवेश प्रस्ताव ने राज्य के औद्योगिक विकास को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। सीएम मोहन यादव गुरुवार को यूके से जर्मनी गए थे। यहां उन्होंने देश के बड़े निवेशकों से खास मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने जर्मन कंपनी ACEDS लिमिटेड को भोपाल में जमीन अलॉट की। सीएम मोहन यादव का फैसला ग्लोबल इंडस्ट्रियल मैप पर मध्य प्रदेश को एक नए सेंटर के रूप में स्थापित करेगा।
During my Germany visit, I participated in the 'Diaspora & Friends of Madhya Pradesh' event in Munich today and shared my thoughts.
The success of people of Madhya Pradesh origin in various countries, achieved through their talent and while staying connected to their culture,… pic.twitter.com/WVzogPAUwL
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 29, 2024
ACEDS लिमिटेड के साथ Deal Done
राज्य सरकार द्वारा ACEDS लिमिटेड को राजधानी भोपाल के अचारपुरा में 6.72 एकड़ (27,200 वर्गमीटर) जमीन अलॉट की गई है। इस समझौते के तहत जर्मन कंपनी भोपाल में अपना इंडस्ट्रियल यूनिट स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रस्ताव दिया है। राज्य की राजधानी में इस कंपनी की स्थापना होने से प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। भोपाल में ACEDS के यूनिट लगाने से एक्स-रे मशीन निर्माण समेत सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट और नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स के सेक्टर के ज्यादातर काम मध्य प्रदेश में किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘भारत सरकार मजबूती के साथ कर रही है टेरर फंडिंग के खिलाफ काम’, इंदौर में बोले MP राज्यपाल पटेल
राज्य में तैयार है व्यापार का माहौल
सीएम मोहन यादव की इस यात्रा ने साबित कर दिया कि मध्य प्रदेश में निवेशकों के स्वागत के लिए व्यापार माहौल तैयार चुका है। राज्य में व्यापार को तो बढ़ावा दिया ही जा रहा है, साथ ही सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है। सीएम मोहन यादव का लॉग विजन और निवेशकों के प्रति उनका सकारात्मक रवैया जर्मन कंपनी को पसंद आया। कहा जा रहा है कि भोपाल में जर्मन कंपनी को यूनिट स्थापना के लिए जमीन अलॉट करना सिर्फ एक शुरुआत है।