CM मोहन यादव ने उज्जैन में बुलाई अधिकारियों की बैठक; विक्रम व्यापार मेले 2025 की तैयारियों का लिया जायजा
MP CM Mohan Yadav on Vikram Trade Fair 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीते दिन उज्जैन में स्मार्ट सिटी ऑफिस में आने वाले विक्रमोत्सव-2025 और विक्रम व्यापार मेले के आयोजन को लेकर एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई जरुरी कदम उठाएं जा रहे हैं। राज्य सरकार के इस लक्ष्य को करने दिशा में विक्रम व्यापार मेले का आयोजन बहुत खास है। इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को उज्जैन को मूर्तिशील्प का केन्द्र बनाने के लिए एक शानदार वर्क प्लान बनाने का निर्देश दिया है।
भोपाल: 40 साल बाद 250 किलोमीटर दूर नष्ट किया जाएगा यूनियन कार्बाइड का कचरा, कांग्रेस ने क्यों किया विरोध?
कलेक्टर ने दिया मेले का प्रेजेंटेशन
बैठक में सीएम मोहन यादव ने विक्रम व्यापार मेले और विक्रमोत्सव के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पिछले साल के आयोजित विक्रम व्यापार मेले के बारे बताते हुए पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दी। उन्होंने बताया कि इस साल विक्रम व्यापार मेले का आयोजन सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के कैम्पस में किया जाएगा। इसके साथ ही उज्जैन के कलेक्टर ने बैठक में सीएम मोहन यादव को विक्रम व्यापार मेले-2025 की तैयारियों को लेकर प्रस्तावित ले-आउट, प्रस्तावित दुकानों की जानकारी और आयोजन से जुड़ी सारी व्यवस्थाओं की जानकारी दी है।
सीएम मोहन का अधिकारियों को निर्देश
इस प्रेजेंटेशन के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस बार के व्यापार मेले में ऑटो, एक्स-पो और धार्मिक पर्यटन को खास बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा मेले के आयेाजन का उद्देश्य है कि सभी लोग आपस में मिलें, एक नए जीवन का संकल्प लें।
यह भी पढ़ें: भोपाल: 40 साल बाद 250 किलोमीटर दूर नष्ट किया जाएगा यूनियन कार्बाइड का कचरा, कांग्रेस ने क्यों किया विरोध?
विक्रम व्यापार मेले में आएंगे निवेशक
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उज्जैन में आने वाले दिनों में सम्राट विक्रमादित्य के विक्रम संवत् के प्रवर्तन के अवसर पर भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विक्रमादित्य की न्याय परंपरा पर यूनिवर्सिटी में सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा विक्रम व्यापार मेले में निवेशकों को एक खास प्लेटफॉर्म दिया जाएंगा। प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं। इसे और ज्यादा विकसित किया जाएगा। पिछले कुछ सालों में उज्जैन में धार्मिक पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।