whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इन 2 नए प्रोजेक्ट से मध्य प्रदेश में आएगा 2500 करोड़ रुपये का निवेश; CM मोहन यादव ने किया प्लांट का शिलान्यास

Madhya Pradesh 2 New Projects: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मंदसौर जिले में इन 2 नए प्रोजेक्ट के जरिए 100 प्लांट से 2500 करोड़ का निवेश आने वाला है।
01:22 PM Dec 11, 2024 IST | Pooja Mishra
इन 2 नए प्रोजेक्ट से मध्य प्रदेश में आएगा 2500 करोड़ रुपये का निवेश  cm मोहन यादव ने किया प्लांट का शिलान्यास

Madhya Pradesh 2 New Projects: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को मंदसौर में आयोजित शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने 132 करोड़ रुपये की मेसर्स हरिओम रिफाइनरी और 7.5 करोड़ रुपये की मैक्सिकन एग्रो केमिकल लिमिटेड के प्लांट का शिलान्यास किया है। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों से संवाद भी किया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मंदसौर जिले में इन 2 नए प्रोजेक्ट के जरिए 100 प्लांट से 2500 करोड़ का निवेश आने वाला है। मंदसौर और नीमच जिले में सभी तरह की क्षमता और स्ट्रक्चर मौजूद हैं। उन्होंने आगे भी कहा कि उद्योगों के जरिए क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे क्षेत्र में समृद्धि आएगी।

Advertisement

राज्य में औद्योगिक विकास का काम शुरू

सीएम मोहन यादव ने उद्यमियों के साथ इस सेशन में कहा कि अब राज्य में औद्योगिक विकास का काम भी शुरू हो गया हैं। जिले के बसई, जग्गा खेड़ी और सेमली काकड़ क्षेत्र में नए इंडस्ट्रियल एरिया बनाए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ इन 2 नए पार्को के जरिए क्षेत्र के 15 हजार लोगों को नौकरी मिलेगा। उद्यमियों को राज्य सरकार द्वारा उद्योग लगाने के लिए जरुरत अनुसार संसाधन उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Gita Jayanti पर आज भोपाल में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, CM Mohan Yadav लाडली बहनों के खाते में भेजेंगे किस्त

Advertisement

सरकार कर रही निवेशकों की सहायता

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने राज्य सरकार द्वारा निवेशकों की सहायता के लिए जिला स्तर पर स्थापित किए गए निवेश प्रोत्साहन केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ किया। इसके साथ ही यहां पर पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से मंदसौर में निवेश के लिए सीएम मोहन यादव को EOI लेटर सौंपा। मंदसौर जिले में इस पॉवर ग्रिड से 1040 करोड़ रुपये का निवेश आएगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो