whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश के 2 हजार ग्राम पंचायतें हुईं टीबी मुक्त, CM मोहन यादव ने किया बड़ा दावा

MP 2000 Gram Panchayats Became TB Free: मध्य प्रदेश ने मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दावा किया कि राज्य साल 2025 के अंत तक टीबी मुक्त हो जाएगा।
03:23 PM Dec 22, 2024 IST | Pooja Mishra
मध्य प्रदेश के 2 हजार ग्राम पंचायतें हुईं टीबी मुक्त  cm मोहन यादव ने किया बड़ा दावा

MP 2000 Gram Panchayats Became TB Free: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां राज्य की 2 हजार ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो गई है। इसी खुशी को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दावा किया कि मध्य प्रदेश साल 2025 के अंत तक टीबी मुक्त हो जाएगा। सीएम मोहन यादव ने ये सारी बातें शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई 100 दिवसीय तीव्र टीबी उन्मूलन अभियान बैठक में कही है। नई दिल्ली में हुई इस बैठक में सीएम मोहन यादव उज्जैन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुई है। यहां उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में टीबी मुक्त अभियान के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हैं।

Advertisement

सीएम मोहन यादव का दावा

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश को पूरी तरह से टीबी मुक्त करने के लिए काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में 2 हजार से अधिक ऐसी ग्राम पंचायत हैं, जो पुरी तरह से टीबी मुक्त हो चुकी हैं। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बताया कि शनिवार को ही उज्जैन जिले के 56 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने दावा किया साल 2025 तक मध्य प्रदेश को पुरी तरह से टीबी मुक्त बनाया जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव का दावा! आईटी नगरी के रूप में होगी उज्जैन की पहचान, नए ईको सिस्टम का होगा निर्माण

Advertisement

दूसरे नंबर पर है मध्य प्रदेश

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश फूड बास्केट बांटने में देश में दूसरे नंबर पर है। प्रदेश में 3 हजार से अधिक टैंट का आयोजन किया जा चुका है। साथ ही 122 से अधिक जन जागरूकता रैली भी निकाली गई हैं। इतना ही नहीं करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों ने नि:क्षय मित्र बनने की शपथ ली है। मध्य प्रदेश में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए उद्योग, कारखानों, ईंट भट्टों और सघन बस्तियों में स्पेशली टीबी टेस्ट अभियान चलाया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो