CM मोहन यादव ने MP के 3 जगहों के बदले नाम; बोले- मौलाना नाम खटकता है, लिखो तो पेन अटकता है
MP CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीते दिन उज्जैन के बड़नगर के गजनीखेड़ा में आयोजित सीएम राइज स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए राज्य के 3 जगहों के नाम बदल दिए। सीएम मोहन यादव ने बताया कि आने वाले समय में मौलाना गांव को विक्रम नगर के नाम से, गजनीखेड़ा को चामुंडा माता नगरी के नाम से और जहांगीरपुर को जगदीशपुर के नाम से जाना जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन ने कहा कि एक गांव का नाम बहुत खटकता है, वो नाम मौलाना है, हमे समझ नहीं आया कि गांव का इस नाम से क्या संबंध है, नाम लिखो तो पेन अटकता है।
बड़नगर के गजनीखेड़ी पंचायत को अब चामुण्डा माता नगर, मौलाना को विक्रम नगर और जहांगीरपुरी को जगदीशपुर के नाम से जाना जाएगा : CM@DrMohanYadav51 @schooledump #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान #1YearOfMohanYadavSarkar #Ujjain #CMRiseSchool pic.twitter.com/O0rTg6Pzz7
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 5, 2025
ऐसे रखे जाएंगे गांव और शहरों के नाम
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने नाम बदलने की राजनीति को लेकर कहा कि जब मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों के नाम बदले जा सकते हैं, तो फिर हम पंचायतों के नाम क्यों नहीं बदल सकते? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जन-भावनाओं के अनुरूप ही गांव और शहरों के नाम रखे जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि बड़नगर के सीएम राइज स्कूल को नाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से पहचाना जाएगा।
यह भी पढ़ें: बिहार में भीषण ठंड का कहर, इन जिलों के DM ने बंद किए स्कूल; कब तक शुरू होगी पढ़ाई
सीएम मोहन ने दी करोड़ों की सौगात
इस लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम मोहन ने बड़नगर के कृषि उपज मंडी परिसर में 466.27 लाख रुपये की लागत बनने वाले प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन किया। इसके अलावा उन्होंने बड़नगर विधानसभा क्षेत्र में 343.80 लाख रुपये की लागत से 7 उप स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम मोहन ने बताया कि साल 2024 में प्रदेश को 4 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे राज्य के 3 लाख से अधिक लोगों को नौकरी मिलेगी।