CM मोहन यादव ने इन 3 क्षेत्रों को दिया नगर पंचायत और परिषद का दर्जा; सागर को मिली 642 करोड़ की सौगात
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सागर जिले के गौरव दिवस पर आयोजित जनकल्याण पर्व में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खास अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने जिले में निगम के नए भवन और लाखा बंजारा झील जीर्णोंद्धार एवं पुनर्विकास समेत 642 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाखा बंजारा के जरिए यहां झील का निर्माण किया जाएगा, जो लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाएगा। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने बंडा बरा को नगर पंचायत, गौरझामर को नगर परिषद और नरयावली को नगर पंचायत का दर्जा देने का ऐलान किया है।
बुंदेलखण्ड बन रहा बुलंद…
उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी की गरिमामयी उपस्थिति में बुंदेलखण्ड की धड़कन सागर शहर के 'गौरव दिवस' के अवसर पर लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण एवं क्षेत्र को विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन व लोकार्पण की… pic.twitter.com/7HeAh9RrcU
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 23, 2024
बदलेगी बुन्देलखंड की तस्वीर और तकदीर
सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास का नया इतिहास लिखा जाएगा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को छतरपुर जिले के खजुराहो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नदियों जोड़ने वाले प्रोजेक्ट का सपना को साकार करेंगे। पीएम मोदी केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। इस प्रोजेक्ट से बुन्देलखंड की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी।
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने PM मोदी को बताया आधुनिक भागीरथ; जानिए और क्या बोले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री?
उत्तराखंड CM ने की मोहन सरकार की तारीफ
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से सागर के विकास के लिए कई कार्य किए गए हैं। इसमे लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार, पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण का काम भी शामिल है। उन्होंने आगे सीएम मोहन यादव के काम तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पूरी टीम ने राज्य के विकास को एक नई दिशा दी है। उन्होंने बताया कि जब उन्हें सीएम मोहन यादव की तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण मिला, तो वह खुद यहां आने से रोक नहीं पाए। क्योंकि उन्हें सागर में बिताए अपने बचपन के दिन याद आ गए थे।