सफल रहा CM मोहन यादव का यूके दौरा; मध्य प्रदेश को मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव
CM Mohan Yadav UK Visit Successful: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव यूके दौरे के समापन पर बुधवार को लंदन की वार्विक यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां उन्होंने कई स्पेशलिस्ट- एक्सपर्ट्स के साथ बात की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि कई मायनों में उनका इंग्लैंड दौरा बहुत महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग सेक्टर के जरिए बड़े पैमाने पर निवेश आया है। इस बदलते दौर में मध्य प्रदेश के पास विकास की कई संभावनाएं हैं। इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए बड़े पैमाने पर नए निवेशकों ने राज्य में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है।
आ रहा निवेश
प्रगति करता मध्यप्रदेशलंदन (यूके) में इंटरैक्टिव सेशन का सफल आयोजन
➡️ लगभग ₹60,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त@DrMohanYadav51 @Industryminist1 @MEAIndia @investindia @ficci_india @IndianDiplomacy @InvestIndiaUK @FriendsofMP @HCI_London @MPIDC #InvestMPinUK… pic.twitter.com/h02xEsJlDY
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 27, 2024
प्रदेश को मिला 60 हजार करोड़ निवेश प्रस्ताव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि उन्हें इस बात का खुशी है कि इस दौरे के जरिए मध्य प्रदेश को 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। दुनियाभर के निवेशकों ने भारत के मेडिकल, उद्योग, माइनिंग, एग्रीकल्चर और सर्विस सेक्टर में खास रुचि दिखाई है। उन्होंने ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में कई इंडस्ट्रियल ग्रुप रिसर्च एक्टिविटी को प्रोत्साहित कर रही है। यूनिवर्सिटिज को आत्म-निर्भर बनाने के लिए काम करते हुए उपयुक्त समूहों से कॉर्डिनेट कर अपने कैम्पस में रिसर्च सेंटर स्थापित करने की पहल की जा रही है। इस दौरान सीएम मोहन यादन ने मध्य प्रदेश में किए जा रहे है कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में जारी बेस्ट प्रैक्टिसेज के काम पर जोर देने बात कही है।
यह भी पढ़ें: MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड; 6 शहरों में तापमान गिरा, जानें कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ावा
वार्विक मैन्युफेक्चरिंग ग्रुप के भ्रमण में सीएम मोहन यादव ने कहा कि यूनिवर्सिटिज और अकेडमिक इंस्टीट्यूट्स के जरिए की जाने वाली रिसर्च और स्टडी की सार्थकता तभी है, जब वह समाज की भलाई के लिए हों। दुनिया के कई देशों में शिक्षा के क्षेत्र में इसको लेकर खास पहल की जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी नई शिक्षा नीति के जरिए इस दिशा की ओर कदम बढ़ाया है। उन्होंने प्रदेश में मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए लंदन के वार्विक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप का सहयोग लेने की बात कही।