whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज, कहा-उम्र हावी होने लगी है, जानिए क्यों कही यह बात

04:26 PM Apr 05, 2023 IST | Arpit Pandey
cm शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज  कहा उम्र हावी होने लगी है  जानिए क्यों कही यह बात
CM Shivraj Singh Chouhan target Kamal Nath

CM Shivraj Kamal Nath: चुनावी साल में मध्य प्रदेश में नेताओं को बीच तकरार बढ़ती जा रही है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियां पूरी तरह से चुनावी मोड में हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। आज सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा।

Advertisement

‘कमलनाथ जी की अब उम्र हावी होने लगी है’

कमलनाथ के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘ मुझे तरस आता है कमलनाथ जी की अब उम्र हावी होने लगी है, वो कहते हैं मुझे विधायकों की जरूरत नहीं है। विधायक क्या होता है लोकतंत्र में चुने हुए जन प्रतिनिधियों की हैसियत भी संविधान में बतायी गई है। कांग्रेस ये भी जानती है कि मुख्यमंत्री विधायक ही चुनते हैं। आप पहले भी कहते थे मुझे जरूरत नहीं है तो लोग निकल कर आ गए। अब वो तो अभी से कह रहे हैं जाओ जहां जाना है मुझे जरूरत नहीं है। अपने आपको कहते हैं भावी CM अवश्यंभावी CM और कहते हैं विधायकों की जरूरत नहीं है। कांग्रेस का भगवान ही मालिक है।’

तुम मामा नहीं हो सकते

सीएम शिवराज ने कहा कि ‘कमलनाथ पता नहीं क्या क्या बोलते रहते हैं, लेकिन मामा तुम हो नहीं सकते हो क्योंकि मामा के दिल में बहन और बेटियों के लिए इज्जत होती है, किसान तुम हो नहीं सकते क्योंकि तुमने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जूठ बोला था, जबकि चाय वाला तो कोई गरीब हो सकता है। सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा होकर कॉर्पोरेट राजनीति करने वाले मौका मिलते ही पूरे प्रदेश को लूटने वाले कैसे चाय वाले हो सकते है।’

Advertisement

अभी भी झूठ पत्र बनाने में जुटे हैं

इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि ‘कांग्रेस की रीत सदा चली आयी वचन जाए पर दम्भ ना जाये, अभी झूठ पत्र बनाने की बैठक कांग्रेस लगातार कर रही है। कमलनाथ जी आते जाते हैं तो कम है लेकिन कमरे में बैठकर खूब करते हैं, फिर झूठ का पुलिंदा तैयार हो रहा है पिछले वचन पूरे नहीं किए है और अब कमलनाथ और कांग्रेस दूसरे नई वचनों झूठ बोलने आ रहे हैं। जनता कांग्रेस के झूठ जानती है, इसलिए ना तो कमलनाथ पर भरोसा है ना कांग्रेस पर उन्होंने वचन पत्र में कहा था की पिछड़ा वर्ग के छात्रों को शिक्षा के लिए आय सीमा के बाद 10 लाख रुपया तक बढ़ायी जाएगी कह तो दिया लेकिन पूरा नहीं किया।’

Advertisement

(us pharmacy) (pharmacy website india)
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो