इंदौर में अक्षय कांति की बगावत के बाद जानें कांग्रेस का प्लान 'B', भाजपा भी एक्टिव
MP Lok Sabha Election 2024: एमपी में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण से पहले इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया। वे भाजपा विधायक रमेश मेंडोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नाम वापस ले लिया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी की किरकिरी हुई है। कांग्रेस के नेता कांति बम को लेकर जुबानी हमला बोल रहे हैं। कुल मिलाकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। नाम वापसी के बाद कांग्रेस का संगठन अचानक सक्रिय हो गया है। कांग्रेस ने प्लान 'बी' पर काम करना शुरू कर दिया है। नाम वापसी के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच मंथन तेज हो गया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा खेमा निर्दलीयों और अन्य छोटी पार्टियों के उम्मीदवारों से संपर्क साध रहा है ताकि सूरत की तरह ही इंदौर सीट पर निर्विरोध जीत दर्ज की जा सके।
#WATCH | On Congress Lok Sabha candidate from Indore, Akshay Kanti Bam, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "He has withdrawn his nomination. Congress state president is also from that area. Congress and the Samajwadi Party formed an alliance in Madhya Pradesh. The entire state… pic.twitter.com/fCAgU1MUPG
— ANI (@ANI) April 29, 2024
इस बीच सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार कांग्रेस के अंदर निर्दलीय प्रत्याशियों को लेकर एकमत राय बन गई है कि पार्टी कांग्रेस समर्थित विचारधारा वाले निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देगी। राज्य इकाई ने इंदौर ब्लाॅक जिला कमेटी से निर्दलीय प्रत्याशियों की सूची मांगी है। कांग्रेस के संगठन महामंत्री ने बताया कि राज्य इकाई में नाम फाइनल होने के बाद उस पर आखिरी मुहर लगाने के लिए उसका नाम दिल्ली भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्दलीय को समर्थन देने के अलावा कांग्रेस के पास कोई विकल्प नहीं बचा है। कांग्रेस की इस सीट पर एक गलती यह हो गई कि कांग्रेस ने डमी कैडिडेट के तौर पर जिसका फाॅर्म भरवाया था उसका दो दिन पहले ही नाम वापस करवा लिया गया था।
#WATCH | Raisen: Former Madhya Pradesh CM & BJP candidate from Vidisha, Shivraj Singh Chouhan says, "All leaders and workers have faith in BJP... All the Congress candidates are leaving the party and joining BJP because they don't have faith in their party as Congress is leading… https://t.co/GDS7brjYDU pic.twitter.com/f7NLBN9WtP
— ANI (@ANI) April 29, 2024
इधर कांग्रेस को मैदान में न देखकर भाजपा भी एक्टिव हो गई है। इंदौर से विधायक और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय निर्दलीय प्रत्याशियों से संपर्क साधने में जुटे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा सूरत की तरह ही इंदौर सीट पर भी बिना लड़े ही चुनाव जीत सकती है।
ये भी पढ़ेंः Akshay Kanti Bum कौन? जिन्होंने आखिरी पलों में दिया कांग्रेस को धोखा, क्या सूरत के बाद इंदौर में होगा खेला?
ये भी पढ़ेंः इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति ने आखिरी दिन क्यों बदला पाला? सामने आए ये बड़े कारण