दलित दंपत्ति को खंभे से बांधकर पीटा फिर पहनाई जूते-चप्पलों की माला, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Dalit Couple Beaten in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में एक दलित दंपत्ति को खंभे से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया है। यही नहीं कुछ लोगों ने जूते-चप्पलों की माला बनाकर उनके गले में डाल दी। पुलिस को जब इस बात की खबर मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दंपत्ति की जान बचाई।
दलित दंपत्ति पर हुई इस बेरहमी की वजह सामने नहीं आई मगर पुलिस के अनुसार दंपत्ति के बेटे पर कुछ महीनों पहले यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। ऐसे में पुलिस का शक पीड़िता के परिवार पर है, जिन्होंने कुछ लोगों की मदद से इस घटना को अंजाम दिलवाया है।
क्या है मामला?
मुंगोली के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर सनम बी खान का कहना है कि कुछ महीनों पहले दलित दंपत्ति के बेटे का नाम यौन उत्पीड़न केस से जुड़ा था और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज हुई थी। पीड़िता के परिवार वाले यौन उत्पीड़न की वारदात से बेहद गुस्सा थे और वो दलित दंपत्ति को अक्सर प्रताड़ित करते थे। दंपत्ति ने भी पीड़िता के परिवार पर आरोप लगाया है। इसी कड़ी में 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और अब मामले की जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार बेटे पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद दलित दंपत्ति ने किलोरा गांव छोड़ दिया था और शुक्रवार को वो काफी समय बाद वापस लौटे थे। उन्हें देखते ही गांव वालों ने दोनों पति-पत्नी को पकड़ कर खंभे से बांध दिया। बता दें कि पति की उम्र 65 साल तो पत्नी की उम्र 60 साल है। ग्रामीणों ने दोनों को पीटा और फिर कुछ लोगों ने जूते-चप्पलों की माला बनाकर उनके गले में पहना दी।
दलित दंपत्ति ने बयां किया दर्द
दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनका कहना है कि हम मजदूरी के सिलसिले में गांव से बाहर गए थे। लेकिन जब हम अपने घर लौटे तो 10-12 लोग हमारे घर में घुस आए औक हमें मारने लगे फिर हमें रस्सी से बांधकर अपने घर ले गए। उन्होंने हमें खंभे से बांध दिया। पहले हमें खूब मारा और फिर जूतों की माला बनाकर हमारे गले में डाल दी। बाद में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर हमारी जान बचाई और हमें अस्पताल में भर्ती करवाया।
दलित दंपत्ति का कहना है कि आरोपियों ने उनकी फसल भी खराब कर दी, जो उन्होंने 5-6 बीघा जमीन पर उगाई थी। इसके अलावा उन्होंने घर का ताला तोड़ दिया और घर में भी काफी तोड़-फोड़ मचाई। दंपत्ति के कहने पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 147, 149, 323, 294 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों पर एससीएसटी एक्ट भी लगा है।