दिग्विजय सिंह ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर कसा भाजपा पर तंज, खुद के चुनाव लड़ने पर कही बड़ी बात
Digvijaya Singh Press Conference: देशभर में लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनावों को लेकर भाजपा से लेकर कांग्रेस तक हर पार्टी पूरी तैयारी में है। कांग्रेस पार्टी ने चुनावों को लेकर जनता से जुड़ने के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली। इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अलग-अलग मुद्दों पर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई के माध्यम से डराओ, धमकाओ और पार्टी में जोड़ लो। जैसे ही भाजपा में ये लोग शामिल होते हैं, सारे केस खत्म हो जाते हैं।
'झारखंड सीएम ने जेल जाना पसंद किया बीजेपी से समझौता नहीं किया'
सिंह ने आगे कहा कि झारखंड के पूर्व सीएम सोरेन ने जेल जाना कबूल किया लेकिन समझौता नहीं किया। यह होते हैं आदिवासी। आदिवासी लोग डरते नहीं हैं। ये आदिवासियों के संस्कार हैं।
'ईवीएम धोखा है, आम आदमी के मतों की चोरी हो रही है'
सुप्रीम कोर्ट को उन्होंने बधाई दी कि उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा देने के लिए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को बाध्य किया। उन्होंने कहा कि इस डेटा में देश के बड़े कॉर्पोरेट के नाम ही नहीं हैं। ये आश्चर्य करने वाली बात है। इस दौरान ईवीएम पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी के वोटों की चोरी है और ईवीएम एक धोखा है।
#WATCH | Indore, MP: Congress MP Digvijaya Singh says, "...I would like to congratulate the Supreme Court that it has forced the ECI and the Central govt to present the list of electoral bonds. Surprisingly, the big corporate companies don't have their names on the list. Don't… pic.twitter.com/xGctjynrqO
— ANI (@ANI) March 16, 2024
और क्या-क्या बोले दिग्विजय सिंह?
- कांग्रेसियों के बीजेपी में शामिल होने पर बोले फूल छाप और कायर ही बीजेपी में जा रहे हैं।
- भारत की नागरिकता के लिए कानून बना हुआ है, सीएए की आवश्यकता ही नहीं है।
- 2019 में कानून लाए तो 5 साल क्यों लगे नियम बनाने में, सिर्फ लोगों को मूर्ख बना रहे है।
- हमारे पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कई लोग हैं, उन्हें चुनने में दिक्कत आ रही है।
- 18 मार्च को हमारी सीडब्ल्यूसी की बैठक है, उसमें प्रत्याशी तय होंगे।
- खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले- मैं सड़क का कांग्रेसी कार्यकर्ता हूं, जो पार्टी आदेश करेगी, वो करूंगा।
- मैं प्रत्याशी चयन में कहीं हस्तक्षेप नहीं करता, हमारी सीडब्ल्यूसी कमिटी ही तय करती है।
- जातिगत जनगणना होने की बात कही। बोले- जिनकी जितनी आबादी उतनी ही हिस्सेदारी होनी चाहिए।