RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल के ठिकानों पर छापा, दीवारों के बीच, जमीन के नीचे, चप्पे-चप्पे पर ED की नजर
ED Raid On Former RTO Constable Locations : मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा पर एक बार फिर जांच एजेंसी ने शिकंजा कसा है। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को सौरभ शर्मा और उनके रिश्तेदार के ठिकानों पर छापा मारा। भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में एक साथ रेड मारी गई। कुछ दिन पहले लोकायुक्त की छापेमारी में सौरभ शर्मा के ठिकानों से 234 किलो चांदी और कैश बरामद किए गए थे।
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की रेड फिल्म का रियल सीन मध्य प्रदेश में सामने आने वाला है। आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घरों एवं ऑफिस में दीवारों के बीच, जमीन के नीचे, बाथरूम में काला धन और अहम दस्तावेज हो सकते हैं। ईडी की रेड के साथ मेटल डिटेक्टर मशीन भी मौजूद है।
यह भी पढे़ं : पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर मध्य प्रदेश में सभी कार्यक्रम कैंसिल, CM मोहन यादव का दौरा भी रद्द
ED की 3 शहरों में छापेमारी
ईडी की टीम ने आज सुबह एक साथ तीन शहरों में छापा मारा। परिवहन विभाग के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में स्थित ठिकानों पर जांच एजेंसी की छापेमारी कार्रवाई चल रही है। साथ ही सौरभ शर्मा के रिश्तेदार बिल्डर रोहित तिवारी के घरों और ऑफिस पर भी टीम पहुंची है। जहां दीवारों और फर्श की मेटल डिटेक्टर से जांच चल रही है तो लॉकर खोलने वालों को बुलाया गया है।
यह भी पढे़ं : MP Weather: मध्य प्रदेश में 2 दिन बारिश का अलर्ट, कहां छाएगा कोहरा और कहां ओलों के साथ बरसेंगे बादल?
परिवार के साथ विदेश भागने वाला था सौरभ शर्मा
ईडी की टीम केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ भोपाल में अरेरा कॉलोनी ई-7 स्थित मकान नंबर 78 और 657 समेत 1100 क्वार्टर स्थित जयपुरिया स्कूल के दफ्तर पहुंची है। सौरभ शर्मा की अरेरा कॉलोनी के जिस दफ्तर पर छानबीन हो रही है, उसी जमीन से कुछ दिन पहले ही लोकायुक्त ने 234 किलो चांदी और कैश बरामद किया था। विदेश में बैठा सौरभ शर्मा अब अपने परिवार के साथ फरार होने वाला था। वह पूरे परिवार का पासपोर्ट बनवा रहा था। सौरभ शर्मा के बेटे अबीर शर्मा का पासपोर्ट आज पहुंचा।