'टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और नॉलेज-पार्टनरशिप पर रहेगा फोकस', भारत-ब्रिटेन की साझेदारी पर बोले MP CM मोहन यादव
Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों यूके की यात्रा पर है। अपने इस दौरे से उन्होंने ब्रिटिश सांसदों से मुलाकात कर उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश के आकर्षित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को ब्रिटिश सांसदों के साथ दोपहर भोज किया।
इस दौरान सांसदों से बातचीत में मोहन यादव ने कहा कि ब्रिटिश संसद में मेरी यात्रा ने एक बार फिर याद दिलाया कि हमारी लोकतांत्रिक परंपरा कितनी समृद्ध है, जैसे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि यह साझेदारी इतिहास से भी जुड़ी है और भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी के विजन का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि भारत-ब्रिटेन संबंध अब लिविंग-ब्रिज हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दोपहर भोज के आमंत्रण को स्वीकार कर समय निकालने के लिए ब्रिटिश सांसदों बैरोनेस वर्मा, बॉब ब्लैकमैन, लार्ड कुलवीर सिंह रेंजर, वीरेंद्र शर्मा और बैरी गार्डनर का आभार जताया।
The Govt. of #MadhyaPradesh warmly welcomes Hon'ble members of the British Parliament. CM Dr. Mohan Yadav greets the distinguished guests, strengthening ties between MP and the UK. @DrMohanYadav51 @HCI_London @UKIBC @VDoraiswami#InvestMP #InvestInMP #GISMP2025 #InvestMPinUK pic.twitter.com/75Qh32bX2r
— Industry Policy & Investment Promotion Department (@Industryminist1) November 25, 2024
यूके यात्रा पर लंदन पहुंचे मुख्यमंत्री यादव ने सोमवार को ब्रिटिश संसद का भ्रमण किया। इसके बाद उन्होंने ब्रिटिश सांसदों के साथ दोपहर भोज किया। इस दौरान ब्रिटिश सांसदों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के विजन का उल्लेख किया। उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन में भारत-ब्रिटेन की साझेदारी टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और नॉलेज-पार्टनरशिप पर केन्द्रित है।
मुख्यमंत्री यादव ने ब्रिटिश सांसदों को बताया कि मध्य प्रदेश भारत की विकास यात्रा का महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था दोहरे अंकों में बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में कृषि-व्यवसाय, ऑटोमोबाइल और ऑटो-कंपोनेंट, फार्मास्युटिकल और आईटी सेक्टर में निवेश और विकास की विशेष क्षमताएं मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अतिथि सांसदों को फरवरी-2025 में भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री यादव ने उम्मीद जताई कि इस बातचीत से भारत और ब्रिटेन के बीच एक नई साझेदारी की ऐतिहासिक शुरूआत होगी।
ये भी पढ़ें- लंदन के ‘फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश’ में शामिल हुए CM मोहन यादव; बोले- राज्य ने विकास के सभी द्वार खोले