whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘पासपोर्ट टू पीएम’: दिल्ली में PM से मिलना है, तो देसी घी का यह लड्डू था सीधा जरिया, जानिए क्या है पूरी कहानी?

Former PM Atal Bihari Vajpayee: कल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है। पूर्व पीएम को मिठाई खाने का बड़ा शौक था। खासतौर से उन्हें बहादुरा के लड्डू काफी पसंद थे।
05:44 PM Dec 24, 2024 IST | Deepti Sharma
‘पासपोर्ट टू पीएम’  दिल्ली में pm से मिलना है  तो देसी घी का यह लड्डू था सीधा जरिया  जानिए क्या है पूरी कहानी
Atal Bihari Vajpayee

Former PM Atal Bihari Vajpayee(कर्ण मिश्रा): भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी खाने के भी बड़े शौकीन थे। अटल जी खुद भी खाते थे और दूसरों को भी खूब खिलाते थे। ग्वालियर में ऐसी कुछ चुनिंदा जगह मौजूद हैं, जहां उनका आना जाना अक्सर हुआ करता था। उन्हीं में से एक दुकान बहादुरा स्वीट्स है, जहां अटल जी अपने दोस्तों के साथ स्वाद के चटखारे लेने पहुंचते थे। नया बाजार स्थित अटल जी की पसंदीदा खास दुकान जिसे पासपोर्ट टू पीएम भी कहा जाता था।

Advertisement

नया बाजार इलाके में स्थित बहादुरा स्वीट्स के लड्डू और रसगुल्ले अपने स्वाद के लिए जितने मशहूर है और उससे कहीं ज्यादा यहां के लड्डू अटल जी की पसंद के तौर पर जाने जाते हैं। जी हां, छात्र और राजनीतिक जीवन में अटल जी ने बहादुरा लड्डू खाना पसंद करते थे।

इस दुकान पर अटल जी अक्सर रसगुल्ले और लड्डू खाने आया करते थे। इतना ही नहीं जब वे प्रधानमंत्री बने और ग्वालियर आना उनका कम हो गया तो विशेष तौर पर उनके लिए बहादुरा स्वीट्स के लड्डू और रसगुल्ले दिल्ली भेजे जाते थे।

Advertisement

Advertisement

पासपोर्ट टू पीएम क्यों बोला था 

लोगों का कहना है कि उस समय दिल्ली में पीएम वाजपेयी से आसानी से और सीधे मिलना हो तो यह लड्डू बहुत बड़ा जरिया था। इसलिए इस लड्डू को पासपोर्ट टू पीएम भी कहा जाता था। इस दुकान पर शुद्ध देसी घी के लड्डू, रसगुल्ले और जलेबियां बनती है। बहादुरा के संचालक और यहां आने वाले लोगों को गौरव महसूस होता है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की यादें ताजा हो जाती हैं।

आज अटल जी तो नहीं हैं, लेकिन ग्वालियर की ये दुकान आज भी अटल जी की याद दिलाती है। आज भी न सिर्फ अपने लजीज स्वाद के लिए मशहूर बल्कि अटल जी की पसंदीदा दुकान होने से भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहां रोजाना ताजा लड्डू और रसगुल्ले बनते है, जहां दूर-दूर से लोग स्वाद लेने के लिए आते हैं।

इसके साथ ही मांगलिक अवसरों या अपने परिवार के लिए भी लोग बहादुरा के लड्डू लेने आते हैं। पहले लोग यहां से मांगलिक अवसरों पर लड्डू ले जाते थे, लेकिन अब अटल जी की याद में भी उनके चाहने वाले लड्डू लेने आते हैं। यहां आने वाले ग्राहक अटल जी को महसूस करते हैं। यही वजह है कि बहादुरा लड्डू का स्वाद और अटल जी की याद में लोग इस दुकान पर आते हैं।

ये भी पढ़ें-  MP: क्रिसमस पर बच्चों को ‘Santa’ बनाने से पहले स्कूलों को लेनी होगी पेरेंट्स की परमिशन, आदेश जारी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो