हरियाणा-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में Tax Free हुई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'; एक्टर ने जताया सीएम का अभार
Film 'The Sabarmati Report' Tax Free in These State: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इन दिनों काफी चर्चा में है। गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म की पीएम नरेंद्र मोदी ने भी काफी तारीफ की है। साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। इसके अलावा, देश की कुछ राज्य सरकारों ने तो फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया है। इनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री कर दिया है।
'द साबरमती रिपोर्ट' फ़िल्म के अभिनेता श्री विक्रांत मैसी जी से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मध्यप्रदेश में हमने इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया है। आज मैं अपने मंत्रीमंडल के सभी साथियों के साथ यह फ़िल्म देखने जा रहा हूँ।… pic.twitter.com/ZrRgVA6yU7
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 20, 2024
सीएम मोहन यादव ने फिल्म को किया टैक्स फ्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के स्टार विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल के जरिए बात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म में विक्रांत मैसी के काम की तारीफ करते हुए 'द साबरमती रिपोर्ट' की हिट पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह ओपन थिएटर में मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को देखेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए होटल अशोक के ओपन थियेटर में खास शो आज रखा गया है। तभी कहा गया कि विक्रांत मैसी भी सीएम के साथ फिल्म देखेंगे।
एक्टर ने जताया सीएम का अभार
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस पर एक्टर विक्रांत मेसी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार जताया। तभी सीएम मोहन यादव ने उन्हें मध्य प्रदेश आने का न्यौता दे दिया। साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर अपार संभावनाएं हैं। इसलिए वह मध्य प्रदेश में आएं और फिल्में बनाएं।
हमारी सरकार ने "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।
यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 19, 2024
छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म
मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में इस फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करते हुए कहा कि इसमें 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाया गया है। इस फिल्म में तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर किया गया है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सच को दबाने की कोशिश करती थी। यह फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ लोगों के सामने पेश करती है।
मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने 'THE साबरमती REPORT' की टीम का संत कबीर कुटीर पर अभिनंदन किया
उन्होंने कहा कि फ़िल्म के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है। सच्चाई को अंधकार में दबाकर नहीं रखा जा सकता। दुर्भाग्य ये है कि इस सच्चाई को सामने आने में 22 साल से… pic.twitter.com/vvMoaA4gZh
— CMO Haryana (@cmohry) November 20, 2024
हरियाणा सीएम ने देखी फिल्म
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा हरियाणा में भी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सैनी ने मंगलवार को देर रात चंडीगढ़ में यह फिल्म देखी, जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को पूरे हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। सीएम नायब सैनी ने कहा कि यह फिल्म साल 2002 के गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर आधारित है, जिसकी सच्चाई सभी को जाननी चाहिए।