मध्य प्रदेश में पैक्स के साथ कैसे बढ़ेगा रोजगार, जानिए क्या बोले सहकारी मंत्री कैलाश सारंग?
How Will Employment Increase With PACS: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास के साथ-साथ राज्य के युवाओं के नए रोजगार भी पैदा करने पर भी काम कर रही है। राज्य सरकार कहना है कि रिजनल कॉन्क्लेव के जरिए प्रदेश के हर एक अंचल का विकास किया जा रहा है। इसके जरिए प्रदेश के हर एक क्षेत्र में उद्योग आएगा, जिससे नए रोजगार पैदा होंगे। इसी के तहत बीते दिन भोपाल के समन्वय भवन में 'सहकार से समृद्धि' राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी शामिल हुए। यहां उन्होंने बताया कि उनकी सरकार का लक्ष्य ही हर पंचायत में पैक्स, सभी को रोजगार और सुव्यवस्थित तरीके से सहकारी आंदोलन करना है।
पैक्स की अवधारणा गठित
सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि सहकारिता के हर एक मूल भाव को अपनाते हुए देश को समृद्ध बनाना ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। राज्य के हर कोने तक सहकारिता को बढ़ाने के लिए इसका विस्तार पंचायत स्तर पर करना होगा। पैक्स के जरिए हर पंचायत तक रोजगार पैदा होंगे। इसके लिए बहुउद्देश्यीय पैक्स की अवधारणा गठित की गई है। मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में देश में कई अच्छे परिवर्तन हुए हैं। एक समृद्ध देश के लिए समाज को जोड़ने की जरूरत है। एक समाज का निर्माण सहकारिता के जरिए से ही होता है। सभी के साथ मिलकर लक्ष्य को साधने का नाम ही सहकारिता है। सहकारिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण एक परिवार है।
यह भी पढ़ें: MP Weather: बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट; कोल्ड वेव-कोहरे से गिरा तापमान, जानें किस इलाके में कितना?
पैक्स से मजबूत होंगे कई सेक्टर
मंत्री सारंग ने आगे कहा कि सहकारी आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए देश के सभी वर्गों एक मिलकर जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हर पंचायत में पैक्स का टारगेट पूरा करने में सभी की भागीदारी तय की जाएगी। इस पैक्स के जरिए नए रोजगार पैदा होंगे और सदस्यों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पैक्स मत्स्य-पालन, पशुपालन और ऋण वितरण तक ही सीमित नहीं रहेंगी। पैक्स पेट्रोल पम्प और गैस एजेंसी भी चलाये, जिसके पास जगह हो वह शादी हॉल, मैरिज गार्डन भी बनायें, इससे पैक्स मजबूत होगा।