मध्य प्रदेश के बाघ अब इन 4 राज्यों में मारेंगे दहाड़, मोहन यादव सरकार ने दी मंजूरी
Madhya Pradesh Tiger News: एमपी के बाघ अब राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में दहाड़ मारेंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने इन 4 राज्यों को 5 बाघ भेजने की सहमति दी है। सीएम मोहन यादव की सहमति के बाद आदेश जारी किया गया है। सबसे ज्यादा 8 बाघ छत्तीसगढ़ को मिलेंगे।
आदेश के अनुसार, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व और कान्हा टाइगर रिजर्व से राजस्थान को 4 मादा बाघ, ओडिशा को एक नर और 2 मादा बाघ दिए जाएंगे। इस तरह छत्तीसगढ़ को 2 नर और 6 मादा बाघ दिए जाने को परमिशन दी गई है।
नेशनल टाइगर कंजर्वेशन से लेंगे मंजूरी
मध्य प्रदेश का फॉरेस्ट डिपार्टमेंट अब टाइगर शिफ्टिंग की मंजूरी के लिए नेशनल टाइगर कंजर्वेशन (National Tiger Conservation) को प्रस्ताव भेजेगा। वहां से परमिशन मिलने के बाद ही यह टाइगर दूसरे राज्यों को सौंपे जाएंगे। वाइल्ड लाइफ PCCF शुभोरंजन सेन ने बताया कि टाइगर शिफ्टिंग में पूरे प्रोसेस का पालन होगा।
टेरेटोरियल फाइट्स की बन रही स्थिति
PCCF शुभोरंजन सेन ने बताया कि केन्द्र से मंजूरी मिलने के बाद बांधवगढ़ (Bandhavgarh National Park), पेंच (Pench National Park) और कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha Tiger Reserves) से इन राज्यों को भेजे जाएंगे। यहां बाघ की संख्या बढ़ने से टेरेटोरियल फाइट्स की स्थिति बनने लगी है।
MP में 785 से ज्यादा बाघ
मध्य प्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा 785 बाघ मौजूद हैं। एमपी को टाइगर स्टेट का दर्जा भी मिला हुआ है। यहां सफेद बाघ (White Tiger) बाघ की मौजूद हैं। बाघों की यह प्रजाति अब लुप्तप्राय हो चुकी है। एमपी के सबसे ज्यादा (100 से अधिक) बाघ बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हैं।
मध्य प्रदेश को मिला शेरों का जोड़ा
वन्य प्राणी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मध्य प्रदेश को हाल ही में शेरों का जोड़ा मिला है। इनके बदले गुजरात सरकार को नंदनी और बांधवगढ़ नाम के दो बाघ सौंपे गए हैं। शेरों को भोपाल के वन विहार में रखा गया है। अब एक सींग वाले गेंडे यानी राइनो और असम से भैंसे मंगाए जाने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें- MP Weather: बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट; कोल्ड वेव-कोहरे से गिरा तापमान, जानें किस इलाके में कितना?