whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश के इस शहर में बना देश की पहली आधुनिक गौ-शाला, गोबर से बनेगी CNG

MP Gwalior India First Modern Gaushala: इस गौशाला में 100 टन गोबर के इस्तेमाल से हर रोज 3 टन तक CNG और 20 टन बेहतरीन क्वालिटी वाला जैविक खाद प्रोड्यूस होगा।
07:41 PM Oct 01, 2024 IST | Pooja Mishra
मध्य प्रदेश के इस शहर में बना देश की पहली आधुनिक गौ शाला  गोबर से बनेगी cng

MP Gwalior India First Modern Gaushala: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है। दरअसल, प्रदेश के ग्वालियर में देश की पहली आधुनिक और आत्म-निर्भर गौ-शाला का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और यह शुभारंभ के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस गौशाला में 2 हेक्टेयर एरिया में बायो CNG प्लांट स्थापित किया गया है, जिसमें 100 टन गोबर के इस्तेमाल से हर रोज 3 टन तक CNG और 20 टन बेहतरीन क्वालिटी वाला जैविक खाद मिलेगा। इस गौशाला का संचालन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से किया जाएगा।

Advertisement

देश की पहली आधुनिक गौ-शाला

देश की पहली आधुनिक और आत्म-निर्भर गौ-शाला को बनाने में 32 करोड़ रुपये की लागत लगी है, यह राशि भी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सामाजिक जिम्मेदारी निधि से आई है। इतना ही नहीं भविष्य में विस्तार की संभावना को ध्यान में रखते हुए एक हेक्टेयर की जमीन रिजर्व करके रखी गई है। इस गौ-शाला के विस्तार के लिए सांसद निधि से 2 हजार करोड़ रुपये की राशि दी गई है। इस गौ-शाला में ग्वालियर नगर निगम और संत समुदाय के सहयोग से 10 हजार गायों की देखभाल की जा रही है। जल्द ही यहां बायो सीएनजी प्लांट के साथ ही इंक्यूबेशन सेंटर भी शुरू किया जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिले कांग्रेस विधायक, धान-गेहूं पर MSP बढ़ाने की मांग को लेकर सौंपा पत्र

गोबर से बनेगी CNG

इस प्लांट के लगातार संचालन से दिन से ही हर रोज करीब 2 से 3 टन बायो CNG और करीब 20 टन प्राकृतिक खाद प्रोड्यूस होगा। इससे ग्वालियर नगर निगम को भी लगभग 7 करोड़ रुपये की कमाई होगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश में क्लीन और ग्रीन एनर्जी के प्रोडक्शन में तेजी से कदम बढ़ेंगे।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो