MP में नेता प्रतिपक्ष के बयान पर बवाल, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की तारीख ही भूले, मांगी माफी
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने इंदौर से नामांकन दाखिल किया। इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। इस दौरान उमंग सिंघार ने इंदौर को लेकर बड़ा बयान दिया, जिसे लेकर भाजपा ने पलटवार किया।
इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव जनसभा को संबोधित करते हुए इंदौर में मतदान की तारीख भूल गए। उन्होंने जल्दी-जल्दी में 7 मई को वोट करने की अपील की। हालांकि, बाद में अरुण यादव ने माफी मांगते हुए लोगों से 13 मई को मतदान करने के लिए कहा।
कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने भाजपा पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इंदौर कैसे नंबर वन आता है, यह सबको पता है। उन्होंने कहा कि इंदौर नगर निगम में घोटाले को लेकर कहा कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब तक घोटाले खत्म नहीं होंगे तबतक इंदौर कैसे साफ होगा। इसे लेकर भाजपा ने एक्स पर पोस्ट कर पलटवार किया।
यह भी पढ़ें : क्यों कन्नौज से खुद चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव? 48 घंटे में कैसे लालू के दामाद को हटाने की आई नौबत
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने निरंतर सात बार स्वच्छता में प्रथम आ रहे इंदौर का किया अपमान...
उन्होंने आज इंदौर में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी की नामांकन सभा में इंदौर के स्वच्छता में प्रथम आने पर उठाए स्वाल...
उन्होंने ऐसा कहकर इंदौर की जनता का अपमान किया है , हमारे यहाँ के… pic.twitter.com/nmnhad5aTM
— Narendra Saluja ( मोदी का परिवार ) (@NarendraSaluja) April 24, 2024
बीजेपी प्रवक्ता ने दिया जवाब
मध्य प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर लिखा कि स्वच्छता में लगातार सात बार नंबर वन आए इंदौर का नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ऐसा कहकर इंदौर की जनता का अपमान किया है। हमारे यहां के स्वच्छता कर्मियों का अपमान किया है। इंदौर की जनता इस बात के लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। यहां की जनता कांग्रेस से इस अपमान का बदला जरूर लेगी। कांग्रेस नेतृत्व बताए कि क्या वो उमंग सिंघार के इस बयान से सहमत है? हर अच्छी चीज का विरोध करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है।
यह भी पढ़ें : कौन थे हाथरस के भाजपा सांसद राजवीर दिलेर? जिनके निधन से भाजपाइयों में शोक
कांग्रेस नेता ने उमंग सिंघार का किया समर्थन
भाजपा के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता अमीनुल सूरी ने उमंग सिंघार के बयान का समर्थन करते हुए एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बिल्कुल सही कहा। इंदौर वाले स्वच्छता में नंबर भी ज्यादा लाते हैं और कैसे स्वच्छता में नंबर वन बने जाते हैं, यह इंदौर वालों को मालूम है और इस बार लोकसभा चुनाव में इंदौरी भाजपा रूपी गंदगी भी इंदौर से साफ कर देंगे।