'इन्वेस्ट एमपी-इंटरेक्टिव सेशन' से MP में आया 3500 करोड़ का निवेश, मोहन सरकार ने साइन किए कई MoU
MP Mohan Yadav Govt Signed MoUs: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को तमिलनडु के कोयम्बटूर में आयोजित 'इन्वेस्ट एमपी-इंटरेक्टिव सत्र' में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुछ बड़ी बातों का ऐलान किया, जैसे कि मध्य प्रदेश सरकार कोयम्बटूर में अपना एक अपना एक इंडस्ट्री ऑफिस खोलेगी। इस इंटरेक्टिव सत्र में 1200 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए, जिन्होंने मध्य प्रदेश में 3500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश किया।
Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh, organised in the gracious presence of Honourable Chief Minister of MP Dr. Mohan Yadav in Coimbatore#GISMP2025#InvestMP #FutureReadyMadhyaPradesh https://t.co/f1fecU7u5T
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 25, 2024
सीएम मोहन ने किया तमिलनाडु के उद्योगपति आमंत्रित
टैक्सटाइल एवं गारमेंट, इंजीनियरिंग और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए कोयम्बटूर को जाना जाता है। इस इंटरेक्टिव सत्र के दौरान सीएम मोहन यादव ने तमिलनाडु के उद्योगपतियों को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आमंत्रित किया है। सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में भी टैक्सटाइल, ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग इंडस्ट्री तेजी से विकसित हो रहे हैं। इस दौरान सीएम मोहन ने बताया कि भोपाल में 7-8 फरवरी 2025 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तमिलनाडु के उद्योगपति आमंत्रित हैं।
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में खोला जाएगा MP का इंडस्ट्री ऑफिस, जानिए क्या बोले CM मोहन यादव?
राज्य सरकार ने साइन किए MoU
इस सत्र के दौरान राज्य सरकार ने कई कंपनियों के साथ MoU साइन किया है। मोहन सरकार ने इंडियन कॉटन कॉरपोरेशन के साथ मध्य प्रदेश में FIS कॉटन प्रोडक्शन और इसके रकबे को बढ़ावा देने के लिए नॉलेज शेयरिंग MoU साइन हुआ है। इसके अलावा त्रिपुर एक्सपोर्ट एसोसिएशन के साथ राज्य में स्किल्ड मैनपॉवर की एबिलिटी को बढ़ाने और टैक्सटाइल क्लस्टर स्टेब्लिशड करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने नॉलेज शेयरिंग MoU साइन किया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने साउथ इंडिया मिल्स एसोसिएशन के साथ कॉटन की खेती को बढ़ाना देने और रिसर्च एंड डेवलपमेंट शेयरिंग के लिए MoU साइन किया है।