मड़ई मस्जिद को लेकर क्यों फूटा हिंदू संगठनों का गुस्सा? हनुमान चालीसा का पाठ कर उठाई आवाज
Jabalpur Madai Masjid Row: मध्यप्रदेश के जबलपुर में मड़ई मस्जिद का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। यहां हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर मस्जिद के सीमांकन की आवाज उठाई है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लैंड जिहाद का आरोप लगाते हुए धरना दिया।
इस वजह से भड़का आक्रोश
जानकारी के अनुसार, यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ रांझी एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि डेढ़ माह बाद भी मस्जिद का सीमांकन नहीं किया गया है। इस वजह से आक्रोश भड़का है। इसी के साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है। संगठनों ने कहा है कि 2 दिसंबर तक सीमांकन का काम नहीं हुआ तो शहर बंद कराया जाएगा। हालांकि प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को जल्द सीमांकन का भरोसा दिया है।
#WATCH | Bajrang Dal, Vishwa Hindu Parishad Allege Madai Mosque Built Illegally On Land Of Bal Gayatri Mandir In Jabalpur, Demand Demarcation#MadhyaPradesh #MPNews #Jabalpur #bajrangdal pic.twitter.com/go3MGB5wKJ
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) November 21, 2024
क्या है पूरा विवाद?
दरअसल, रांझी के मड़ई इलाके में 3000 वर्ग फुट जमीन पर मस्जिद बनी है। इसी को लेकर हिंदूत्ववादी संगठन आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि बाल गायत्री मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मस्जिद का निर्माण किया गया है। अब ये निर्माण धीरे-धीरे बढ़ रहा है। मस्जिद के निर्माण के लिए कोई वैध दस्तावेज होने की भी बात सामने नहीं आई है। इससे पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मढ़ई मस्जिद गिराने पहुंचे थे। ये संगठन लंबे समय से सीमांकन कराने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: गुजरात के इस पुराने स्कूल पर लगेगा ताला; अब कहां जाएंगे छात्र
कारसेवा करने की दी थी धमकी
गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद में जाकर कारसेवा करने की चेतावनी दी थी। जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जबलपुर एसपी को ज्ञापन दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मस्जिद से जुड़ा मामला अभी अदालत में है। इसलिए अदालत के फैसले का पूरा सम्मान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: घोर कलयुग! मां पर आया जवान बेटे का दिल; हिफाजत के लिए पुलिस के पास पहुंची महिला