whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पहले किया भगवान को प्रणाम फिर बदमाश ने फेंके दनादन बम, देखें Video

Jabalpur Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। भगवान से आशीर्वाद लेकर एक बदमाश ने घर में दनादन बम फेंके और फायरिंग करते हुए भाग निकला। आखिर क्या है ये पूरा मामला?
09:51 AM May 08, 2024 IST | Sakshi Pandey
पहले किया भगवान को प्रणाम फिर बदमाश ने फेंके दनादन बम  देखें video

Jabalpur Madhya Pradesh Bomb Blast: (इंदर कुमार, जबलपुर) आम लोगों में दहशत बनाए रखने के लिए गुंडे-बदमाश हर हद पार करने को तैयार रहते हैं। ऐसे में उन्हें ना ही भगवान से डर लगता है और ना प्रशासन का खौफ होता है। मगर क्या आपने कोई बदमाश देखा है जो वारदात को अंजाम देने से पहले भगवान के सामने हाथ जोड़कर आशीर्वाग मांगे और फिर एक के बाद बम फोड़ने लगे। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है मध्य प्रदेश के जबलपुर से।

कौन है बदमाश?

दरअसल ये मामला जबलपुर के घमापुर इलाके का है। यहां आनंद ठाकुर नामक बदमाश ने रंगदारी ना देने की वजब से एक घर में बमबारी कर दी है। इसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आनद ठाकुर गली से बाहर आकर मंदिर के सामने हाथ जोड़ता है। दोनों हाथ उठाकर भगवान को प्रणाम करने के बाद आनंद ठाकुर दूसरी गली की ओर मुड़ जाता है। एक घर के सामने पहुंच कर आनंद अपनी जेब से दो बम निकालता है और एक-एक करके उन्हें घर के अंदर फेंक कर भागने लगता है। भागते हुए वो हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है।

क्या है पूरा मामला?

स्थानीय लोगों के अनुसार आनंद ठाकुर इलाके में फिरौती मांगता है। रंगदारी वसूलने के लिए आनंद छोटे दुकानदारों और रास्ते से गुजरने वालों को परेशान किया करता था। ऐसे में मानसिंह ठाकुर ने आनंद को रंगदारी देने से इंकार कर दिया था, जिसके कारण आनंद ने उनके घर में बम फोड़ दिया। इस दौरान एक बम तुरंत फूट गया मगर दूसरा बम नहीं फूटा। घटना में किसी की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है और आरोपी के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कर दी गई है।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो