करवा चौथ पर MP के इस जिले को मिली एयरपोर्ट की सौगात, 999 रुपये में कर सकेंगे प्लेन में सफर
Rewa Airport: मध्य प्रदेश के रीवा को पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट का तोहफा करवा चौथ पर दिया है। पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने उनका धन्यवाद जताया है। मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी शासनकाल में मध्य प्रदेश में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। रीवा एयरपोर्ट से राज्य की विकास यात्रा को और गति मिलेगी। इस सौगात को देने के लिए वे पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। अब भविष्य में यहां से मालवाहक जहाज भी उड़ान भरेंगे। उनको ये उम्मीद है। एक खास ऐलान भी मोहन यादव ने इस दौरान किया।
सिर्फ 999 रुपये में मिलेगा टिकट
मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि आम आदमी भी हवाई जहाज का सफर करे। चप्पल पहनने वाला भी प्लेन की सवारी का लुत्फ उठाए। इसी वजह से अगले एक महीने में रीवा के लोग एक हजार से भी कम रुपये में राजधानी भोपाल तक सफर कर सकेंगे। यानी लोगों को सिर्फ 999 रुपये में टिकट मिलेगा। सीएम यादव ने कहा कि इतने पैसे में लोग रेलवे का टिकट लेकर सफर नहीं कर सकते। रीवा के लोगों को करवा चौथ के मौके पर बड़ी सौगात मिली है। आज का दिन लोगों को हमेशा याद रहेगा। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट की सौगात देकर देश और सेना के मनोबल को ऊंचा करने का काम किया है।
इस दौरान सीएम यादव ने विपक्ष को भी घेरा। उन्होंने कहा कि एमपी का बजट इस समय साढ़े तीन लाख करोड़ है। भविष्य में बजट 7 लाख करोड़ हो जाएगा। जिसके बाद प्रदेश के विकास के लिए पैसे की कोई किल्लत नहीं रहेगी। कांग्रेस का काम सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलना है। इन लोगों को विकास से कोई सरोकार नहीं है। सिर्फ झूठ बोलने और भाग जाने से ही मतलब है। पहले हमने विधानसभा चुनाव जीता। इसके बाद लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की। आज पूरी दुनिया नरेंद्र मोदी को सम्मान की नजर से देखती है।
आने वाले समय में प्रत्येक जिले में सरकारी हवाई पट्टी बनाई जाएगी, ये हमारी सरकार की योजना है।
- मुख्यमंत्री, डॉ. मोहन यादव @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/XYOYe0N6Ft
— Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) October 20, 2024
दुनिया ने माना मोदी का लोहा
आज दुनिया में इस बात को लेकर विवाद है कि मोदी का सबसे अच्छा दोस्त कौन है? इसके बाद सीएम ने फिल्म शोले का डायलॉग दोहराया। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जैसे पानी टंकी पर चढ़कर कह रहे हैं कि मैं शादी किससे करूं? मौसी और बसंती दोनों तैयार हैं। इसी तरह दुनिया मोदी से दोस्ती को लेकर कदम बढ़ा रही है। सीएम ने ऐलान किया कि जल्द पूरे प्रदेश की नदियों को आपस में जोड़ देंगे।
यह भी पढ़ें:होटल बुलाकर गर्लफ्रेंड से किया रेप; फिर सांस नली कटने तक रेतता रहा गला, कानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात