whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

मध्य प्रदेश में यात्रियों से भरी बस पलटी, अंदर फंसे लोग, एक की मौत, 10 घायल

MP Khandwa Road Accident : एमपी के खंडवा में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक बस अचानक से पलट गई, जिससे एक यात्री की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
09:11 PM Jul 24, 2024 IST | Deepak Pandey
मध्य प्रदेश में यात्रियों से भरी बस पलटी  अंदर फंसे लोग  एक की मौत  10 घायल
एमपी में बड़ा हादसा

MP Road Accident: मध्य प्रदेश से हादसे की एक बड़ी सामने आ रही है। यात्रियों से भरी बस अचानक से पलट गई, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे से बस के अंदर लोग फंस गए। दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 10 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस से यात्रियों को बाहर निकाला।

खंडवा के पंधाना रोड पर स्थित पांजरिया के पास यह हादसा हुआ। यात्रियों से भरी बस खंडवा से बुरहानपुर जा रही थी। तेज रफ्तार बस ओवरटेक करने के दौरान पलट गई, जिससे उसमें सवार लोगों में चीफ-पुकार मच गई। इस पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। इस दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : MP: भरभराकर ग‍िर गई मुख्‍यमंत्री के ‘मॉडल’ स्‍कूल की छत! 6 छात्राएं घायल, दो की हालत गंभीर

बस में फंसे यात्री निकाले गए

हादसे के बाद पुलिस टीम ने राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दो थाने पदम नगर तथा सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें : मध्‍य प्रदेश सरकार का डेढ़ लाख संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात, वेतन में हुआ इजाफा

जानें क्या बोले एसएसपी?

हादसे की सूचना के बाद एएसपी महेंद्र तारणेकर भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि घटना में दो संत भी शामिल हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर है। हादसे में फिलहाल एक मौत और 10 से अधिक लोग घायल हैं। थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं, अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया है। इधर, जिला अस्पताल में सिविल सर्जन सहित पूरा स्वास्थ्य अमला घायलों के इलाज में जुटा हुआ है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो