whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

वेस्ट मैनेजमेंट में मध्य प्रदेश सबसे आगे, भोपाल की इस CNG यूनिट में इन्वेस्ट होंगे 120 करोड़

Bhopal Bio CNG Unit Investment: भोपाल के एक निर्माणाधीन बॉयो सीएनजी यूनिट 120 करोड़ रुपये का निवेश मिला है। इसके लिए विभाग ने इन्वायरो प्राइवेट लिमिटेड संस्था के साथ पीपीपी मॉडल पर एग्रीमेंट किया है।
05:57 PM Feb 29, 2024 IST | Pooja Mishra
वेस्ट मैनेजमेंट में मध्य प्रदेश सबसे आगे  भोपाल की इस cng यूनिट में इन्वेस्ट होंगे 120 करोड़
भोपाल के बायो सीएनजी यूनिट को मिला बड़ा निवेश

Bhopal Bio CNG Unit Investment: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य के विकास के साथ- साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेस्ट टू वेल्थ के सपने को साकार कर रहे हैं। इसके लिए सीएम मोहन यादव नगरीय विकास एवं आवास विभाग की तरफ से ठोस प्रयास भी कर रहे हैं, जिनका असर भी अब देखने को मिल रहा है। दरअसल भोपाल के एक निर्माणाधीन बॉयो सीएनजी यूनिट 120 करोड़ रुपये का निवेश मिला है।

Advertisement

सीएनजी यूनिट को मिला 120 करोड़ रुपये का निवेश

भोपाल के आदमपुर एरिया में निर्माणाधीन 400 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता की बायो सीएनजी यूनिट में 120 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इसके लिए विभाग ने इन्वायरो प्राइवेट लिमिटेड संस्था के साथ पीपीपी मॉडल पर एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट के तहत जल्द ही सीएनजी यूनिट चालू किया जाएगा। इससे प्रदेश की जनता को स्वच्छ ऊर्जा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा इससे प्रदेश से निकलने वाले ज्यादा गीले कचरे को बेहतर ढंग से मैनेज किया जा सकेगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां तेज, बुलाई गई पदाधिकारियों की बैठक

Advertisement

वेस्ट मैनेजमेंट में सबसे आगे मध्य प्रदेश 

वहीं इसके साथ ही विभागों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के सेक्टर को लेकर प्रदेश के अर्बन एरिया में काफी काम किया जा रहा है। इसके लिए राज्य के शहरी स्थानीय निकायों से निकलने वाले गीले कचरे का मैनेजमेंट बेहतर तरीके से किया जा रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि देश के बाकी राज्यों के मुकाबले मध्य प्रदेश वेस्ट मैनेजमेंट के मामले एक आदर्श बनकर उभर रहा है। नगरीय निकाय से निकलने वाले गीले कचरे को बायो गैस और सीएनजी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। जिसके लिए राज्य के शहरों में बहुउद्देश्यीय यूनिट की स्थापना का फैसला लिया गया है

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो