Madhya Pradesh Byelection Results 2024 Live: बीजेपी को लगा झटका! मोहन कैबिनेट के मंत्री की हार
Madhya Pradesh Byelection 2024 Live Updates: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के साथ चुनाव आयोग ने 14 राज्यों में उपचुनाव का भी ऐलान किया था। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश की 2 सीटें भी शामिल हैं। 13 नवंबर को मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिसके नतीजे आज सामने आ गए हैं। इनमें से एक सीट बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है।
कौन आगे?
मध्यप्रदेश की बुधनी में शुरुआती रुझानों के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल आगे चल रहे थे। हालांकि इस सीट बीजेपी के रमाकांत भार्गव ने जीत दर्ज की। विजयपुर सीट पर कांग्रेस के खाते में चली गई। कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी नेता रामनिवास को 7228 वोटों से मात दे दी है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Kedarnath Byelection Results 2024: केदारनाथ में बीजेपी ने फहराया जीत का परचम
बुधनी विधानसभा उपचुनाव 2024
बुधनी सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को यहां से टिकट दिया है, तो वहीं बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को अपना चुनावी उम्मीदवार घोषित किया है।
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव 2024
विजयपुर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां भी कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने थे। कांग्रेस पार्टी ने मुकेश मल्होत्रा को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं बीजेपी ने मंत्री रामनिवास रावत को विजयपुर से टिकट दिया था। रामनिवास ने कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। हालांकि यह फेरबदल राजस्थान की जनता को रास नहीं आया और मुकेश मल्होत्रा ने रामनिवास को परास्त कर दिया।
मोहन कैबिनेट के मंत्री हारे
बता दें कि रामनिवास रावत 6 बार कांग्रेस पार्टी के विधायक रह चुके हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 30 अप्रैल को उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए बीजेपी का हाथ थाम लिया। उन्हें मोहन कैबिनेट में मंत्री पद मिला। रामनिवास रावत ने 8 जुलाई को मंत्रीपद की शपथ ग्रहण की थी।
यह भी पढ़ें- Punjab Byelection Results 2024 Live Updates: पंजाब में ‘आप’ का जलवा बरकरार, 4 में से 3 सीटों पर आगे