उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गायनोकॉलोजिस्ट और रेडियोलॉजिस्ट के पदों पर भर्ती को लेकर की ये घोषणा
Gynecologist and Radiologist Posts Announcement: प्रदेश में लगातार विकास कार्यों के लेकर सीएम मोहन यादव हर संभव कोशिश कर रही है। प्रदेश में मेडिकल फैसिलिटी को लेकर भी कई जरूरी काम कर रही है। इसी के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया। डिप्टी सीएम ने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा के ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कहा कि जल्द ही स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा रेडियोलॉजिस्ट के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट डॉक्टरों की पोस्टिंग और जरूरी उपकरण स्थापित किए जाएंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जिला अस्पताल के समकक्ष स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
अस्पतालों में मुफ्त जांच शिविर का होगा आयोजन
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक महीने की 9 और 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच होगी। इसमें गर्भवती महिलाओं को जांच, इलाज, दवा और आने-जाने की सुविधा फ्री दी जाएगी।
गर्भवती महिलाओं के स्वस्थ प्रसव के लिए संवेदनशील पहल
हर माह की 9 और 25 तारीख को होगी निःशुल्क सोनोग्राफी @DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh@rshuklabjp#JansamparkMP pic.twitter.com/yodbFQFyJY
— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) August 10, 2024
महिलाओं को मिलेगी ये सुविधा
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृ दर और शिशु मृत्यु दर को कंट्रोल करने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत अगर सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं है, तो गर्भवती महिला की निजी सोनोग्राफी केंद्र में सोनोग्राफी कराई जाएगी। इसकी राशि का भुगतान सरकार करेगी। सरकारी अस्पताल से जारी बाउचर से महिला 7 दिन के भीतर कभी भी अपनी जांच सोनोग्राफी सेंटर में करा सकेंगी।