whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

मध्य प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का मास्टर प्लान तैयार, जानिए क्या बोले CM मोहन यादव?

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के किसानों के विकास के लिए कुछ नई योजनाएं बनाई हैं। इसमें फसल चक्र में सुधार करने और पानी-बिजली के उपयोग को संतुलित करना शामिल है।
03:11 PM Jun 29, 2024 IST | Pooja Mishra
मध्य प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का मास्टर प्लान तैयार  जानिए क्या बोले cm मोहन यादव

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के किसानों के विकास के लिए लगातार नए-नए आयाम तलाश रहे हैं। इसी सिलसिले में सीएम मोहन यादव ने मंत्रालय में एक बैठक बुलाई, जिसमें कृषक हितग्राही मूलक योजनाओं सहित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा कृषि विविधीकरण को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने किसानों के तुअर के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए कहा। साथ ही कोदो-कुटकी के रकबे को बढ़ाते हुए फसल चक्र में सुधार करने और पानी-बिजली के उपयोग को संतुलित करने के लिए कहा है।

मंडी में गड़बड़ी के जिम्मेदार होंगे अधिकारी

सीएम मोहन यादव ने कृषि उपज मंडियों की व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए है। सीएम मोहन ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी मंडियों के तौल-कांटे, वित्तीय लेन-देन और बाकी की सभी व्यवस्था का ओचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इन मंडियों में किसानों के हितों से कहीं भी खिलवाड़ ना हो और मंडी व्यवस्था के प्रति किसानों का विश्वास बरकरार रहे। इसके साथ ही सीएम मोहन ने निर्देश दिया कि इस दौरान कलेक्टर को कृषि उपज मंडी के संचालन पर भी निगरानी रखनी होगी। इसके साथ ही सीएम मोहन ने कहा कि कृषि उपज मंडी में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित सचिव ही इसके जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढ़ें: अंतिम संस्कार के 52 दिन बाद बहू निकली ‘जिंदा’, निकाले लाडली बहना योजना के पैसे, क्या है सच्चाई

सीएम मोहन यादव का प्लान

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सीमांत और लघु किसानों को काफी लाभ मिलेगा। सीएम मोहन ने कहा कि प्रदेश जलवायु परिस्थिती, मिट्टी और फसलों के अलग- अलग पैटर्न के साथ संपन्न है। राज्य के किसानों की अथक मेहनत से प्रदेश कृषि विकास में सर्वोपरि बना हुआ है। मध्य प्रदेश को दलहन और तिलहन के क्षेत्र और उत्पादन में पहले स्थान पर लाना है। किसानों की आय में वृद्धि करने तथा कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार कोशिश जारी हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो