तमिलनाडु में खोला जाएगा MP का इंडस्ट्री ऑफिस, जानिए क्या बोले CM मोहन यादव?
CM Mohan Yadav Invest MP - Interactive Session: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिन तामिलनाडु गए थे। यहां उन्होंने पहले तो दक्षिण भारतीय उद्योगपतियों से मुलाकात की। इसके बाद सीएम मोहन यादव साउथ इंडिया के मेजर इंडस्ट्रियल सेंटर कहे जाने वाले कोयंबटूर में आयोजित 'इन्वेस्ट एमपी -इंटरएक्टिव सेशन' में शामिल हुए। इस सेशन को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने घोषणा की कि तमिलनाडु के कोयंबटूर में मध्य प्रदेश का एक इंडस्ट्री ऑफिस खोला जाएगा। ये ऑफिस मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के बीच बिजनेस और ट्रेड को बढ़ाने के लिए सेतु का काम करेगा।
रीजनल बिजनेस कॉन्क्लेव
अपने संबोधन के दौरान सीएम मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के सागर, ग्वालियर, भोपाल और रीवा में जल्द ही रीजनल बिजनेस कॉन्क्लेव और समिट का आयोजन होने वाला है। इससे MSME सेक्टर की इंडस्ट्री को बहुत बढ़ावा मिलेगा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में निवेश करने वाले अलग- अलग सेक्टर के उद्योगपतियों से निवेश के संबंध में चर्चा होग, जिससे इंडस्ट्रियल यूनिट्स की स्थापना में सहयोग मिलेगा।
यह भी पढ़ें: MP: एसेट मैनेंजमेट स्टेट कंपनी बॉर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ CM मोहन ने की बैठक, दिए ये निर्देश
वैश्विक चैन का हिस्सा बनाने की तैयारी
कोयम्बटूर में सेशन को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार राज्य के उद्योगों को वैश्विक चैन का हिस्सा बनाने पर काम कर रही है। इस विजन पर काम लगातार जारी है, प्रदेश में उद्योगों की क्रांति के लिए सरकार लगातार कोशिशों के साथ काम कर रही है। प्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश की नई पहल की जा रही है। सीएम मोहन ने बताया कि प्रदेश के उज्जैन और जलबपुर में हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव सफल साबित हुआ है। बता दें कि कोयंबटूर टेक्सटाइल- गारमेंट, इंजीनियरिंग और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए जाना जाता है।