whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM मोहन यादव ने भिंड को 193.35 करोड़ रुपये की दी सौगात, किसानों को दिए ये खास गिफ्ट

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भिंड में 193.35 करोड़ रुपये के 68 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को 2 खास गिफ्ट दिये हैं।
06:46 PM Mar 06, 2024 IST | Pooja Mishra
cm मोहन यादव ने भिंड को 193 35 करोड़ रुपये की दी सौगात  किसानों को दिए ये खास गिफ्ट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को भिंड में किसान एवं सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए। यहां सीएम मोहन यादव ने किसानों को एक नहीं बल्की 2 बड़े गिफ्ट दिए हैं। सीएम मोहन यादव की तरफ से किसान कल्याण योजना के तहत 80 लाख से अधिक किसानों को 1,816 करोड़ रुपये और फसल बीमा योजना के तहत 25 लाख से अधिक किसानों को 755 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए हैं। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने भिंड में 193.35 करोड़ रुपये के 68 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने कई और बड़ी घोषणाएं की हैं, जिसमें इटावा से भिंड मार्ग निर्माण और लेलवारी पुल निर्माण शामिल है।

Advertisement

भिंड को सीएम मोहन यादव की सौगात

सीएम मोहन यादव ने 193.35 करोड़ रुपये की लागत से किए गए 68 विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण के तहत नरसिंगगढ़, मोरा, परियाया और अखोसर में जल जीवन मिशन के पेयजल का काम और 45 गावों में नल-जल योजना के कामों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही भिंड जेल में 50 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके अलावा सीएम ने मेहगांव और भिंड में संयुक्त तहसील ऑफिस, शेरपुर और जाखौरी में हायर सेकेंडरी हाई स्कूल और दंदरौआ में बिजली उपकेन्द्र का भी लोकार्पण किया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बना देश का पहला ‘क्राफ्ट हेंडलूम टूरिज्‍म विलेज’, CM मोहन यादव करेंगे लोकार्पण

Advertisement

सीएम मोहन यादव का संबोधन

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भिंड को महारथी और वीरों की धरती बताया है। उन्होंने कहा कि भिंड के युवा भारत माता को गौरवान्वित रहते हैं। चंबल की धरती के वीरों में दुश्मनों को उनके कायदे में रखने की क्षमता है। बीहड़ों और डकैतों के लिए बदनाम भिंड अब कानूनों पर चलने वाला क्षेत्र पर गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो