मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। इस दौरान वह प्रदेश के विकास के लिए भी लगातार काम कर रहे हैं। हाल ही में सीएम मोहन यादव ने किसानों के हितों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सीएम मोहन यादव ने ओलावृष्टि और गेहूं खरीद को लेकर प्रशासन को कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं। सीएम यादव के निर्देश के मुताबिक सबसे पहले खुले पड़े हुए 80 प्रतिशत अनाज को सुरक्षित करना होगा।
मुख्यमंत्री यादव का निर्देश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि ओलावृष्टि को लेकर प्रशासन को ध्यान देना होगा कि किसी भी जिले में जनहानि, पशुहानि और किसी भी प्रकार का नुकसान कम से कम हो। अगर कोई नुकसान होता है तो सरकार उसके प्रति गंभीर रहेगी। सरकार नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा भी देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इसके लिए संकल्पित है। सरकार किसान के साथ ही खड़ी है।
यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के लिए 12 अप्रैल से भरे जाएंगे नामांकन, इन सीटों पर होगा मुकाबला
गेहूं को कवर्ड परिसर रखा जाए
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए प्रदेश के गेहूं को कवर्ड परिसर में रखने के लिए कहा है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के खुले में पड़े हुए 80 प्रतिशत अनाज को सबसे पहले कवर्ड परिसर में रखने और सुरक्षित करने के निर्देश जारी किया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्देश जारी किया गया हैं। इस निर्देश में साफ कहा गया है कि गेहूं की जो फसल आ रही है। किसान को गेंहू बेचने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं आनी चाहिए।