भारत के IT, मेडिकल और सर्विस सेक्टर में दुनियाभर के निवेशकों का इंटरेस्ट; लंदन में बोले CM मोहन यादव
CM Mohan Yadav on World Investors: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन दिनों अपने ब्रिटेन यात्रा पर है। अपनी इस यात्रा के दौरान सीएम मोहन यादव लंदन में निवेशकों और उद्योग जगत की हस्तियों से खास मुलाकात कर रहे हैं। इन बिजनेस लिडर्स के साथ वह वन-ऑन-वन मीटिंग्स कर रहे है और राज्य में निवेश की व्यापक संभावनाओं के बारे में बता रहे हैं। इसी बीच लंदन से उनका इंटरव्यू वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बताया कि ब्रिटेन के वर्ल्ड इंवेस्टर्स ने भारत के IT, मेडिकल और सर्विस जैसे सेक्टर में खास रुचि दिखाई है।
इनमें है वर्ल्ड इंवेस्टर्स का इंटरेस्ट
भारत की न्यूज एजेंसी को बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में भारत के विकास को लेकर उम्मीद जताते हुए बताया कि वैश्विक निवेशकों ने भारत के कई सेक्टर और सर्विस पर खास रूचि दिखाई है। इसमें IT, मेडिकल और सर्विस जैसे सेक्टर शामिल है। इसमें नई टैक्नोलॉजी पर खास फोकस रखा गया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के 'चलो भारत की ओर' के आह्वान को दोहराया। साथ ही राज्य के विकास के लिए बढ़ते वैश्विक उत्साह पर जोर दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘भारत की एकजुटता को बनाए रखने में बाबा साहेब अंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान’, लंदन में बोले MP CM मोहन यादव
इन सेक्टर दियाजा रहा जोर
इस दौरान मोहन यादव ने बताया कि वह प्रदेश के विकास के लिए ब्रिनेट के बिजनेस लिडर्स के साथ रिन्यूएबल एनर्जी, कृषि व्यवसाय, इंफ्रास्ट्रक्चर, मेडिकल सर्विस और आईटी जैसे अलग- अलग सेक्टर्स को लेकर बात कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह निवेशकों को राज्य की व्यापार अनुकूल नीतियों और प्रोत्साहनों से अवगत करा रहे हैं।