मध्य प्रदेश CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बोले- नरेला में जनहित कार्यों को तुरंत मिलेगी मंजूरी
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार रात को करोंद क्षेत्र में अयोध्या बायपास से संजीव नगर होकर नेवरी तक नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर उस निर्माण कार्य को मंजूरी देगी, जो प्रदेश की आम जनता के लिए जरूरी होगी। मध्य प्रदेश सरकार राज्य को विकास के सभी क्षेत्रों में आगे ले जाने के लिए लगातार काम कर रही है। सीएम यादव ने कहा कि इस सड़क से क्षेत्र के सभी लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी और अब लोग को 5 किलोमीटर तक के जाम से राहत मिलेगी।
लगभग 15 दिनों में ₹11 लाख करोड़ से भी अधिक के निर्माण कार्यों की सौगात देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का अभिनंदन है : CM@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/Us2JLdlpZH
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 12, 2024
सीएम मोहन यादव का संबोधन
सीएम मोहन यादव ने बताया कि इस सड़क निर्माण से लालघाटी क्षेत्र से गांधीनगर और राजा भोज विमानतल जाने वाले लोगों को खास रूप से सुविधा होगी। सीएम यादव ने कहा कि वह करोंद क्षेत्र में अपने स्वागत से अभीभूत हुए है। इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि मंत्री सारंग के दिए गए सुझाव पत्र पर आवश्यक कार्यों को मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया नरेला क्षेत्र में एलिवेटेड रोड समेत कई और विकास कार्यों को भी जल्द ही पूरा किया जाएगा। सीएम यादव ने आमजन और जनप्रतिनिधियों की सुझाव पर भोपाल में यातायात के लिए समस्या बने बीआरटीएस (BRTS) को हटाने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: MP सरकार ने रतलाम नगरपालिक निगम आयुक्त पर को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, जानें क्या लगे आरोप?
निर्माण कार्यों को मिल रही तत्काल मंजूरी
इस दौरान मौके पर मौजूद लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश के अंदर विकास की गंगा बह रही है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में निर्माण से जुड़े कई कार्यों को सीएम मोहन यादव तत्काल मंजूरी दे रहे हैं। इन कार्यों के लिए राशि को भी बिना किसी देरी के स्वीकृति दी जा रही हैं।