उज्जैन विक्रम व्यापार मेले में टूटे कई रिकॉर्ड, MP सीएम ने कहा- इससे मिला 125 करोड़ का राजस्व
CM Mohan Yadav Ujjain Vikram Trade Fair: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर काफी व्यस्त हैं। सीएम मोहन यादव ने बुधवार को प्रदेश वासियों को झूलेलाल जयंती और नए साल की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि उज्जैन विक्रम व्यापार मेले में कई रिकॉर्ड टूटे हैं, क्योंकि इस बार उज्जैन में 23 हजार वाहनों की बिक्री हुई है, जिससे राज्य को 125 करोड़ का राजस्व मिला है। सीएम यादव ने कहा कि कल से आज तक पूरा शहर आनंद में डूबा है।
उज्जैन व्यापार मेले से 125 करोड़ का रेवेन्यू
सीएम मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में शिवरात्रि से लेकर गुड़ी पड़वा तक व्यापार मेला लगा रहा है, इस बार के व्यापार मेले में अभी तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। मैं अपनी ओर से, उज्जैन वालों की ओर से, सरकार की ओर से प्रदेश और देश के मोटर व्हीकल व्यापारियों को बधाई देता हूं। सीएम यादव ने बताया कि उज्जैन व्यापार मेले से लगभग 125 करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू मिला है। उज्जैन मेले में 23 हजार से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई है, यह पहली बार का प्रयोग था।
ग्वालियर से आगे निकला उज्जैन
सीएम मोहन यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने ग्वालियर में 102 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा था, लेकिन यहां उज्जैन ने पहले साल में ही ग्वालियर से आगे निकल गया और सवा सौ करोड़ का रेवेन्यू जनेरेट किया। पहले इतना बड़ा रेवेन्यू मिलना अपने आप में बड़ा आंकड़ा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने उज्जैन में कांग्रेस के रतलाम जिलाध्यक्ष सहित कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं।