'अब युद्ध का जवाब ही नहीं देते...घर में घुसकर मारते हैं', पूर्व सैनिक सम्मान कार्यक्रम में बोले CM मोहन यादव
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को भोपाल के 3 EME सेंटर में भूतपूर्व सैनिक सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिकों के योगदान के लिए प्रदेश की जनता की तरफ से अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में भारतीय सेना का मनोबल बढ़ा है। सेना को नई टेक्नोलॉजी के लेटेस्ट हथियार उपलब्ध किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब हम सिर्फ युद्ध का जवाब ही नहीं देते बल्कि घर में घुसकर मारते हैं।
शहीदों के परिजन एवं हमारे वीर जवानों के हित में प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं : CM@DrMohanYadav51#Bhopal #MadhyaPradesh #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/0Xx1nFCIc2
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 20, 2024
सैनिकों की वजह से जिंदा है भारत का लोकतंत्र
सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने भारतीय सेना की निर्भरता विदेशी हथियारों पर कम करते हुए स्वदेशी लड़ाकू विमान और हथियार निर्माण पर खास ध्यान दिया है। इसलिए अब हम सिर्फ युद्ध का जवाब ही नहीं देते बल्कि घर में घुसकर मारते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की देश भक्ति और समर्पण ने ही आज के सेना की नींव रखी है। जब-जब भी जरूरत पड़ी है, तब-तब हमारे सैनिकों ने वीरता और शौर्य का परिचय दिया है। इन सैनिकों की वजह से ही भारतीय लोकतंत्र की सुरक्षित है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र जिंदा है तो यह भारतीय सेना के कारण ही संभव है।
यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश सरकार का युवाओं के रोजगार को लेकर बड़ा फैसला, CM मोहन यादव ने 11 विभागों को दिये निर्देश
सीएम मोहन यादव की घोषणा
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कि प्रदेश में पूर्व सैनिकों के बच्चों को मेडिकल, टेक्निकल एजुकेशन, इंजीनियरिंग और लॉ समेत कई अलग-अलग कोर्सेस में आरक्षण दिया जाता है। इसी बीच सीएम मोहन यादव ने बताया कि सभी सरकारी विभागों के ग्रुप सी और डी पदों पर भूतपूर्व सैनिकों को आरक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में सहायक ग्रेड-3 स्तर पर कर्मचारियों के पदों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। सरकार की योजनाओं के तहत जमीन के लिए सैनिकों को आरक्षण दिया जाता है।