PM मोदी ने लॉन्च किया 'PM सूरज पोर्टल', MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया, किन लोगों को होगा फायदा?
CM Mohan Yadav on PM-Suraj Portal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के कोने-कोने तक विकास को पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों के हितों से जुड़ी कई योजनाओं को शुरू किया है। इन योजनाओं के जरिए सरकार जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद करती है। इस काम को राष्ट्रीय स्तर पर और ज्यादा आसान बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पीएम-सूरज पोर्टल को लॉन्च किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बताया कि पीएम-सूरज पोर्टल की मदद से भारत सरकार की योजनाओं से वंचित समुदाय के लोगों को आर्थिक सहायता मिलेगी।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज (वीसी के माध्यम से) सिंगल क्लिक द्वारा "पीएम-सूरज" प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण पोर्टल का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार जिले से सहभागिता की।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/xZvT1LZPBG
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 13, 2024
पीएम-सूरज पोर्टल से लोगों मिलेगा योजनाओं का लाभ
सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम-सूरज पोर्टल के जरिए भारत सरकार की योजनाओं और राज्य सरकार की योजनाओं से मिलने वाली आर्थिक सहायता के पैसे सीधे गरीब के खाते में जाएंगे। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही लोगों को किसी बिचौलिया को कमीशन देने और योजनाओं के लाभ के लिए उनकी सिफारिश नहीं करनी पड़ेगी। इससे वंचित समुदाय के लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ मिल पाएगा।
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव की मंडीदीप को 65.53 करोड़ की सौगात, बोले- PM मोदी के नेतृत्व में भारत बनेगा विश्व सिरमौर
पीएम मोदी ने किया पीएम-सूरज पोर्टल को लॉन्च
पीएम-सूरज पोर्टल को लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य है कि साल 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पोर्टल के जरिए एक लाख वंचित वर्ग के लाभार्थियों में 720 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। इसका फायदा 500 से ज्यादा जिलों के लोगों को होगा। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार 'सबका साथ-सबका विकास' के सिद्धांत पर अमल करती आई है।