whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Awas Yojana: मध्य प्रदेश के 50 हजार परिवार आज करेंगे गृह प्रवेश, PM मोदी के जन्मदिन पर बड़ी सौगात

PM Awas Yojana: भोपाल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री भोपाल में हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से गृह प्रवेश कराएंगे।
10:42 AM Sep 17, 2024 IST | Deepti Sharma
pm awas yojana  मध्य प्रदेश के 50 हजार परिवार आज करेंगे गृह प्रवेश  pm मोदी के जन्मदिन पर बड़ी सौगात
PM Awas Yojana

PM Awas Yojana: मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण के 50 हजार हितग्राहियों को 17 सितंबर को राज्य सरकार गृह प्रवेश कराएगी। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत प्रदेश में 10 लाख नए घर बनाए जाएंगे। भारत सरकार की स्वीकृति के बाद प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, जिलों में प्रभारी मंत्री, विधायक, सांसद कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर अपने-अपने जिलों में हितग्राहियों गृह प्रवेश कराएंगे। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से 50 हजार हितग्राहियों को पीएम आवास में गृह प्रवेश कराएंगे। वहीं, मुख्यमंत्री यादव मध्य प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ भी करेंगे।

Advertisement

मध्य प्रदेश में था 38 लाख 415 आवास का लक्ष्य

अपने घर का सपना संजोए गरीब परिवारों की उम्मीदें पूरी करने के लिए मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) में 38 लाख 415 आवास निर्माण लक्ष्य मिला था। अब तक लगभग 37 लाख आवास बना लिए गए हैं। शहरों में भी फ्लैट बनाकर योजना के तहत बेघरों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पीएम मोदी की सोच है कि घर की चाबी- सम्मान, आत्मविश्वास, सुनिश्चित भविष्य, नई पहचान और बढ़ती संभावनाओं का द्वार खोलती है। इसी सोच के साथ 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई थी। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को 2024 तक बुनियादी सुविधाओं सहित पक्के मकान की सुविधा देने का लक्ष्य रखा है।

Advertisement

स्वच्छता पखवाड़े की भी शुरुआत

स्वच्छता पखवाड़े के तहत गांव से लेकर शहर तक अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस से इसकी शुरुआत होगी और दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर पखवाड़े का समापन होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें-  PM मोदी के जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के लोगों मिलेगी बड़ी सौगात, CM मोहन यादव देंगे खास गिफ्ट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो