वोटिंग के बीच CM मोहन यादव का राहुल गांधी पर वार, बोले- उन्हें माफी मांगनी चाहिए
CM Mohan Yadav Targets Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश में आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 9 सीटों पर मतदान जारी है। प्रदेश के मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है। वोटिंग के बीच राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव का खंडवा में प्रवास हुआ। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है। सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को अपने पार्टी द्वारा संविधान में 100 से ज्यादा किए गए संशोधन के लिए माफी मांगना चाहिए।
सीएम मोहन का राहुल गांधी पर कटाक्ष
सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह चुनाव वास्तव में दो मां के सपूत के बीच का है, एक भारत मां के सपूत श्री नरेंद्र मोदी जी हैं और दूसरा एक विदेशी मां के सपूत हैं जिन्होंने न गरीबी देखी न कष्ट देखा है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि नेहरू खानदान ने संविधान में 100 से ज्यादा संशोधन किए हैं। इसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान सीएम मोहन ने मोदी सरकार के कामों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश का माहौल मोदी माय में हो गया है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस पर भड़के CM मोहन यादव, बोले- काम में अड़ंगा लगाने वाले अब करने लगे राम की भक्ति
दादाजी दरबार में सीएम ने लगाया झाड़ू
ऐसे में इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को खंडवा के दादाजी दरबार में पहुंचे। यहां सीएम मोहन यादव दादाजी दरबार में झाड़ू लगाते और बाकी सेवा करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान सीएम मोहन यादव दादाजी दरबार की सेवा भक्ति में लीन नजर आए।