फिल्म 'आर्टिकल 370' को लेकर CM मोहन यादव का ऐलान, मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई मूवी
Film 'Article 370' Tax Free in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में फिल्म 'Article 370' के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सीएम मोहन यादव ने हाल ही में रिलीज हुई यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' को पूरे राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। इसके साथ ही, सीएम मोहन यादव ने सभी से फिल्म 'आर्टिकल 370' को एक बार जरूर देखने की अपील भी की। सीएम यादव ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से लोगों को जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने से पहले और उसके बाद की स्थिति के बारे में बारीकी से जानने का मौका मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में "Article 370" फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि फ़िल्म के माध्यम से देश जम्मू कश्मीर में धारा-370 हटने के पूर्व और उसके पश्चात आये ऐतिहासिक परिवर्तन को नजदीक से जान सकेगा।
मुख्यमंत्री जी ने नागरिकों…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 7, 2024
सीएम मोहन यादव ने देखी फिल्म
एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म 'Article 370' केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर आधारित है। फिल्म में आर्टिकल 370 के हटने से पहले और उसके बाद के जम्मू-कश्मीर की परिस्थिति के बारे में बताया गया। हाल ही में सीएम मोहन यादव ने यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' देखी, जिसे देखने के बाद वह फिल्म से काफी प्रभावित हुए।
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव की सिंगरौली को सौगात, 253 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, एयरपोर्ट बनाने का ऐलान
लोगों से फिल्म देखने की अपील
सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म 'आर्टिकल 370' को पूरे राज्य में टैक्स मुक्त करने का फैसला किया है। सीएम यादव अपील करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग सिनेमाहॉल में इस फिल्म को जरूर देखें। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए से लोगों को इस पूरे प्रकरण को समझने में आसानी होगी।
यामी गौतम की बेहतरीन एक्टिंग
इस फिल्म में यामी गौतम ने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया है। उन्होंने प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी फिल्म में शानदार तरीके से अपने एक्शन रोल को निभाया। इस फिल्म में यामी की एक्टिंग स्किल की सभी खूब तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है।