whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

मध्य प्रदेश के इस निगम ने अपनी इनोवेशन से बचाए 422 करोड़ रुपये, खाद्य मंत्री ने की तारीफ

MP Food Civil Supplies Corporation Saved Rs 422 Crore: मध्य प्रदेश की खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम ने एक कमाल कर दिखाया है। दरअसल, निगम ने अपने इनोवेशन से 422 करोड़ रुपये से अधिक की बचत की है।
05:44 PM Jul 12, 2024 IST | Pooja Mishra
मध्य प्रदेश के इस निगम ने अपनी इनोवेशन से बचाए 422 करोड़ रुपये  खाद्य मंत्री ने की तारीफ

MP Food Civil Supplies Corporation Saved Rs 422 Crore: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार द्वारा प्रदेश को विकसित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मोहन सरकार का लक्ष्य न सिर्फ प्रदेश का विकास करना है, बल्कि राज्य को आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाना है। इसके लिए प्रदेश के सभी विभाग तेजी से काम कर रहे हैं। हाल ही में राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम की तरफ से कमाल किया गया है। दरअसल, निगम ने अपने इनोवेशन से 422 करोड़ 79 लाख रुपये की बचत हुई है।

खाद्य मंत्री ने निगम की तारीफ

प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि निगम द्वारा किए गए इनोवेशन के जरिए से 422 करोड़ 79 लाख रुपये की बचत की गई है। निगम ने यह कहा कि वित्तीय वर्ष के पूरा होने तक यह बचत 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकता है। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने निगम के इस नए इनोवेशन की काफी तारीफ की है।

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने विधायकों को दी मध्य प्रदेश के विकास की जिम्मेदारी, करने होंगे ये सब काम

कैसे बचाए इतने पैसे?

खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर पीएन यादव ने बताया कि कमाए हुए धान को उपार्जन केन्द्रों से सीधे मिलर्स कर देने से ट्रांसपोर्ट के खर्चे में 49 करोड़ 66 लाख रुपये की बचत हुई। वहीं भंडारण के खर्च में 16 करोड़ रुपये की बचत हुई है। इसी तरह से पीडीएस की जरूरत के अनुसार हर एक जिले में गेहूं का स्टॉक आारक्षित करने पर पीडीएस मात्रा के गेहूं लाने-ले जाने में 20 करोड़ रुपये की बचत हुई है। इसके अलावा कल्याणकारी योजनाओं में अंतर जिला परिवहन की मात्रा कम होने से 60 करोड़ रुपये की बचत हुई है। पिछले 5 सालों में क्षतिग्रस्त स्टॉक के त्वरित निराकरण पर कुल 110 करोड़ रुपये की बचत हुई।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो