धनतेरस पर मध्य प्रदेश को मिली एक के बाद एक कई सौगातें; CM मोहन और PM मोदी ने दिया करोड़ों का गिफ्ट
Madhya Pradesh Got Many Gifts: मध्य प्रदेश को बीते दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 3 नर्सिंग मेडिकल और 5 नर्सिंग कॉलेज की सौगात मिली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली से राज्य के नीमच, मंदसौर और सिवनी के मेडिकल कॉलेज वर्चुअली लोकार्पण और राजगढ़, शिवपुरी, रतलाम, धार और खंडवा के सरकार नर्सिंग कॉलेजों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इंदौर के 100 बेड वाले अस्पताल के साथ एम्स भोपाल के कौटिल्य भवन का भी वर्चुअली लोकार्पण भी किया। इसके अलावा मंदसौर में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें समारोह में प्रदेश के 81 लाख किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 1624 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए है। सीएम मोहन यादव ने मंदसौर जिले में 167 करोड़ रुपये के 11 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है।
ऐतिहासिक है इस बार की दिवाली
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण होने से इस बार की दिवाली ऐतिहासिक हो गई है। इस साल का धनतेरस त्योहार समृद्धि और स्वास्थ्य का संगम है। ये भारत की संस्कृति और जीवन के दर्शन का प्रतीक है। पीएम मोदी ने आयुर्वेद के प्रति बढ़ते आकर्षण पर खुशी व्यक्ति करते हुए कहा कि आज 150 से अधिक देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। पिछले दशकों में देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरूआत हुई है। इसमें आयुर्वेद के ज्ञान को मॉर्डन मेडिकल के साथ जोड़ा गया है। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान इस स्टडी का सेंटर पॉइन्ट रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक करने में महत्वपूर्ण काम किया है’, बोले MP खेल मंत्री विश्वास सारंग
इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम मोहन यादव ने कहा कि जल्द ही मंदसौर और नीमच में भी इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता गरीब का जीवन बचाना है। इस दिशा में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। राज्य सरकार की तरफ से गरीब व्यक्ति को भी चिकित्सा सहायता के तौर पर पीएमश्री एयर एम्बुलेंस योजना शुरू की गई है। इसका फायदा नियमित रूप से जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाना का कियाजा रहा है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में लगातार मेडिकल कॉलेज की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।