whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉलीवुड की पहली पसंद बन गया है Madhya Pradesh, इन जिलों में होगी फिल्म 'मूत्र विसर्जन वर्जित है' की शूटिंग

Mutra Visarjan Varjit Hai Shooting In MP: 'मूत्र विसर्जन वर्जित है' आने वाली बॉलीवुड सोशल ड्रामा फिल्म है। जिसकी 99 फीसदी शूटिंग मध्य प्रदेश में होगी।
07:39 PM Jan 09, 2025 IST | Deepti Sharma
बॉलीवुड की पहली पसंद बन गया है madhya pradesh  इन जिलों में होगी फिल्म  मूत्र विसर्जन वर्जित है  की शूटिंग
Mutra Visarjan Varjit Hai Shooting In MP

Mutra Visarjan Varjit Hai Shooting In MP (करण मिश्रा): मध्य प्रदेश अब बॉलीवुड को तेजी से अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मोहन यादव सरकार का बेहतर मैनेजमेंट, प्रदेश का समृद्ध वैभवशाली हिस्टोरिकल वजूद और खूबसूरत जगह इसके पीछे मुख्य कारण बना है। यही वजह है कि भारत की सबसे बड़ी समस्या-खुले में टॉयलेट करने जैसे संवेदनशील मुद्दे पर " मूत्र विसर्जन वर्जित है" टाइटल पर फिल्म बनने जा रही है, जिसकी 99% शूटिंग मध्य प्रदेश में होगी।

Advertisement

फेमस बॉलीवुड डायरेक्टर सुनील सुब्रमणि द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण नीरज भदानी और नरेंद्र साहू द्वारा शुक्राना मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में अरबाज खान, अदा शर्मा, असरानी, मुकेश तिवारी, सहर शहनाज, नियती फतानी, विक्रम कोचर और पायल चक्रवर्ती जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अपनी अदाकारी को दिखाएंगे।

फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग मध्य प्रदेश के भोपाल में होगी। इसके अलावा ओरछा और ग्वालियर में भी फिल्म की शूटिंग होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ टीम ने ग्वालियर में शूटिंग को लेकर किला सहित अन्य जगहों को चिन्हित किया है। फिल्म के जरिए समाज को संदेश दिया जाएगा कि खुले में टॉयलेट करना एक सामाजिक समस्या है, जिसे खत्म कर शहर प्रदेश और देश को स्वच्छ बनाया जा सकता है।

Advertisement

सितंबर महीने में रिलीज होगी फिल्म 

इस फिल्म को कॉमेडी, हॉरर और माइथोलॉजी के तड़के साथ फिल्माया जा रहा है। संगीत मीत ब्रदर्स के द्वारा दिया गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर नरेंद्र साहू और स्क्रिप्ट राइटर नीरज भदानी का मानना है कि फिल्म की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश से अच्छी कोई दूसरी लोकेशन पूरे देश में नजर नहीं आई है। यही वजह है कि फिल्म की सभी लोकेशन फाइनल करने के साथ फरवरी महीने में इसकी शूटिंग शुरू भी कर दी जाएगी।

Advertisement

फिल्म को सितंबर महीने में रिलीज करने की प्लानिंग की गई है। आपको बता दें, फिल्म में एक आइटम सॉन्ग भी देखने को मिल सकता है, जिसमें बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और फिल्म एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस नजर आ सकती हैं। फिलहाल सभी फिल्म के टाइटल से प्रभावित होकर इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सबसे खास बात यह भी है कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर नरेंद्र साहू ग्वालियर जिले के डबरा से है।

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के कुलगुरुओं की बुलाई बैठक, बेहतर भविष्य के लिए दिया ये निर्देश

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो