MP Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे 88 उम्मीदवार, 5 ने वापस लिया नामांकन
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन और उसकी जांच की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब प्रदेश में नाम निर्देशन पत्रों की वापसी प्रक्रिया के बाद कुल 88 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच और वापसी प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके अब चुनावी मैदान में सिर्फ 88 प्रत्याशियों के बीच ही मुकाबला होगा।
5 प्रत्याशियों ने वापस लिया नामांकन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नाम वापस लेने के आखिर दिन 8 अप्रैल, 2024 सोमवार को 5 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए हैं। वहीं 16 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को आयोग ने रिजेक्ट कर दिए थे। इसके साथ ही पदाधिकारी राजन ने बताया कि किस लोकसभा सीट से कितने प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने टीकमगढ़ (अजजा) में 7 प्रत्याशी, दमोह में 14 उम्मीदवार, खजुराहो में 14 अभ्यर्थी, सतना में 19 उम्मीदवार, रीवा में 14 प्रत्याशी, होशंगाबाद में 12 उम्मीदवार और बैतूल (अजजा) में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। मालूम हो कि 8 अप्रैल को लोकसभा संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ (अजजा) में 1, दमोह में 2, सतना में 1 और बैतूल (अजजा) में 1 अभ्यर्थी ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की रैली में लगा भाजपा नेता का फोटो, CM मोहन यादव बोले- चुनाव को लेकर गंभीर नहीं कांग्रेस
निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी
इसके साथ ही निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आप इन सभी उम्मीदवारों के शपथ पत्र और बाकी जानकारियों को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट: https://affidavit.eci.gov.in/ पर पढ़ सकते हैं। बता दें कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रदेश में 26 अप्रैल को मतदान होगा।