MP Lok Sabha Election: जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में चुनावी तैयारियां तेज, पदाधिकारी ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश
MP Lok Sabha Election 2024 Review Meeting: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रदेश की हर एक लोकसभा सीट पर जांच की समीक्षा कर रही हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मंगलवार को जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में चल रही चुनावी तैयारियों की समीक्षा की हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव से जुड़ी शिकायतों के समाधान व्यवस्था को मजबूत बनाने और चुनाव से जुड़े अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि चुवान से जुड़ी शिकायतों का उचित और बेहतरीन ढंग समाधान किया जाए। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय-समय पर इन सभी चीजों की मॉनिटरिंग करने के लिए कहा है। पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मियों का ध्यान रखते हुए वोटिंग सेंटर पर जरूरी व्यवस्थाएं करने लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने सेक्टर अधिकारियों के पास मेडिकल किट और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिया हैं।
यह भी पढ़ें: भोपाल में मेट्रो के तीसरे रूट की तैयारी शुरू, एयरपोर्ट चौराहा से बंजारी चौक तक आसान होगा सफर
मतदाता जागरूकता अभियान बढ़ाने का निर्देश
पदाधिकारी राजन ने मंगलवार को होटल कलचुरी में एक समीक्षा मीटिंग रखी। इस बैठक में उन्होंने जबलपुर संभाग के जिलों में चल रही लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। इस मीटिंग में निर्वाचन आयोग के नोडल अधिकारी पुलिस अंशुमान सिंह, आयुक्त जबलपुर संभाग अभय वर्मा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश विवेक श्रोत्रिय, पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुशवाहा के साथ संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल थे। जबलपुर संभाग के जिलों की समीक्षा के बाद पदाधिकारी राजन ने दोपहर को दूसरे सत्र में रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में लोकसभा चुनाव की चल रही तैयारियों की समीक्षा की। इन बैठकों में राजन ने जोर देते हुए वोटर टर्नआउट बढ़ाने, मतदाता जागरूकता अभियान बढ़ाने के लिए कहा है।