बेमौसम बारिश और गेहूं को लेकर मोहन सरकार का अलर्ट, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
MP Mohan Yadav Govt Alert: मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन यादव सरकार ने किसानों की फसल के संबंध में एक अलर्ट जारी किया है। राज्य सरकार ने इस अलर्ट को बेमौसम बारिश से खराब हो रहे गेहूं की सुरक्षा के लिए जारी किया है। राज्य सरकार ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्हें किसानों से खरीदे गए गेहूं को एक्स्ट्रा ट्रक लगाकर गोदाम में रखवाने के लिए कहा है। इसके साथ ही सरकार ने अधिकारियों को किसानों की उपज को तिरपाल आदि से कवर करके रखने के लिए भी कहा है।
राज्य सरकार का अधिकारियों को निर्देश
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों में अधिकारियों को जल-भराव की स्थिति में खरीदी केंद्र की जगह बदलने और खरीदे गए गेहूं को तिरपाल से ढंकने के लिए कहा गया है। निर्देश में कहा गया है कि जिस दिन किसान को बुलाएं, उसी दिन खरीदी करें। इसके साथ ही गेहूं को गोदाम तक पहुंचाने का भी इंतजाम करने को कहा गया है। इसके अलावा, अधिकारी किसानों को अपनी उपज को तिरपाल आदि से कवर करने के लिए भी कहेंगे। साथ ही उन्हें बताएंगे कि उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं की तौल के बाद बारदानों की सिलाई कर उसे ऊंचे पक्के स्थान पर रखा जाए।
यह भी पढ़ें: शहडोल में कांग्रेस पर गरजे CM मोहन यादव, बोले- इनके यहां माताओं-बहनों की इज्जत नहीं होती
बेमौसम बारिश का अलर्ट
सरकार के निर्देश में साफ कहा गया है कि गोदाम लेवल के उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं को जल्द ही गोदाम भंडारण में शिफ्ट कराया जाए। इसके साथ ही कहा गया है कि अगर जरूरी हो तो गेहूं को गोदाम भंडारण में शिफ्ट करने के लिए अतिरिक्त ट्रक लगाए जाएं। गेहूं की तौल सुरक्षित स्थान पर कराई जाए ताकि गेहूं को बारिश से बचाया जा सके।