मध्य प्रदेश के खरगौन में पेयजल योजना का पूरा हुआ काम, खर्च हुए 93 करोड़
Madhya Pradesh Drinking Water Scheme: मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन यादव सरकार राज्य के हर कोने तक विकास को पहुंचाने का काम कर रही है। मोहन यादव सरकार के काम का असर भी मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। दरअसल खरगौन नगर पालिका में पेयजल योजना का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस बात की घोषणा मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी ने की है। कंपनी ने बताया कि वर्ल्ड बैंक के सहयोग से खरगौन नगर पालिका में पेयजल योजना का कार्य पूरा हो गया है। इस योजना से खरगौन नगर पालिका एरिया की 2 लाख से अधिक अबादी को फायदा मिल रहा है।
वन्य प्राणियों का हो संरक्षण
यही है मध्यप्रदेश सरकार का संकल्पवन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए डिजिटल तकनीक का हो रहा प्रयोग#WorldWildlifeDay#MissionLiFE #ProPlanetPeople @moefcc @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @nagarsingh191 @bjpdilipahirwar pic.twitter.com/exzR0bNTs9
— Department of Forest, MP (@minforestmp) March 3, 2024
पेयजल योजना से 28,500 परिवारों को लाभ
नगरीय विकास एवं आवास विभाग की 93 करोड़ रुपये की इस योजना से क्षेत्र के 28,500 परिवारों के घरों में ही नल के जरिए हर दिन 135 लीटर साफ और शुद्ध पीने का पानी मिल रहा है। इस पेयजल योजना में क्षेत्र के पास कुंदा नदी से पानी लेकर खरगौन नगर के लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसमें जल शोधन के लिए 30 MLD का प्लांट भी स्थापित किया गया है। इसके साथ ही इसमें 330 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन के जरिए से नगर हर घर तक पानी की व्यवस्था पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा योजना स्थल के पास जल संग्रहण के लिए 4 नए ओवरहेड टैंक बनाए गए हैं। इसके साथ ही पुराने 4 ओवरहेड टैंक का भी इस्तेमाल जल संग्रहण के लिए किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के यादव महाकुंभ में पहुंचे MP के मुख्यमंत्री CM मोहन, बोले- मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश भाई-भाई है
प्रदाय योजना का निर्माण
इस जल प्रदाय योजना के निर्माण काम में उत्कृष्ट गुणवत्ता और पर्यावरण के पक्ष का खास ध्यान रखा गया है। जल प्रदाय योजना से खरगौन के लोग काफी खुश और उत्साहित हैं। खरगौन के डॉक्टर ने बताया कि नल कनेक्शन लगने के बाद जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। वहीं नगर की एक महिला ने कहा कि महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है, अब महिलाओं को पानी के लिए यहां-वहां नहीं भटकना पड़ रहा है।